उत्तरकाशी गंगोत्री नेशनल पार्क के दीदार करने पहुंच रहे हैं एडवेंचर के शौकीन

उत्तरकाशी गंगोत्री नेशनल पार्क के दीदार करने पहुंच रहे हैं एडवेंचर के शौकीन
उत्तरकाशी (वीरेंद्र सिंह नेगी)- एडवेंचर के शौकीनों के लिए जनपद उत्तरकाशी सबसे बेहतरीन जगह है, जहां गंगोत्री नेशनल पार्क के द्वार पर्यटकों के शौक रखने वालो के लिए खुले रहते हैं कुछ समय के लिए!गंगोत्री नेशनल पार्क पर्यटकों व एडवेंचर के शौक रखने वालो के लिए कुछ महीने खुला रहता है। जब गंगोत्री धाम के कपाट खुलते हैं तभी से गंगोत्री नेशनल पार्क खुला रहता हैं जैसे ही गंगोत्री धाम के कपाट बंद होते हैं उसके बाद गंगोत्री नेशनल पार्क भी पर्यटकों के लिए बंद किये जाते हैं।

बात करते हैं सेट एक्सपट्स (शिवा एडवेंचर ट्रैक एंड टूर ) कपंनी की. ये कपंनी एडवेंचर के शौक रखने वालो को गंगोत्री नेशनल पार्क में जितने भी पास (दर्रे )हैं उन सभी जगहों पर ले जाते हैं. जिसमे मुख्यतः तपोवन ट्रेक, गोमुख ट्रेक, कालन्दी पास, मयाली पास व् अन्य पास (दर्रे )हैं. जिसमे हर वर्ष कई पर्यटक इन जगहों का दीदार करने उत्तरकाशी की और आते हैं ।


सेट एक्सपट्स (शिवा एडवेंचर ट्रैक एन्ड टूर ) में उत्तरकाशी जिले के योग्य कुशल व्यक्तियों की टीम हैं. जो गंगोत्री नेशनल पार्क के मुख्य दर्रो को बखूबी से जानते व् पहचानते हैं.जो हर वर्ष पर्यटकों को गंगोत्री नेशनल पार्क के पास (दर्रो ) तक पर्यटकों को ले जाते हैं. और पहाड़ो के सुंदर दृश्य को पर्यटकों को दिखाते हैं।