बिग ब्रेकिंग- UPSC में पास नहीं होने पर गंगा में लगाई छलांग 

0
WhatsApp-Image-2024-04-25-at-5.36.22-PM.jpeg





बिग ब्रेकिंग- UPSC में पास नहीं होने पर गंगा में लगाई छलांग  – Dhanaulti Express






































बिग ब्रेकिंग- UPSC में पास नहीं होने पर गंगा में लगाई छलांग 

मुनिकीरेती- यूपीएससी परीक्षा में पास नहीं होने पर एक युवक ने दिल्ली से मुनिकीरेती आकर शिवानंद घाट से गंगा में छलांग लगा दी। युवक का शव पुलिस ने योग निकेतन घाट से बरामद किया है। पंचनामा भरने के बाद शव को पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

मुनिकीरेती थाना पुलिस के मुताबिक बीते रोज शिवानंद घाट पर एक युवक के द्वारा गंगा में छलांग लगाए जाने की सूचना मिली। सूचना के आधार पर पुलिस ने गंगा में सर्च ऑपरेशन चलाया। आज पुलिस ने युवक का शव योग निकेतन घाट पर गंगा से बाहर निकाला। शिवानंद घाट पर दिल्ली नंबर की पुलिस को एक बाइक मिली। जिसके अंदर एक बैग रखा हुआ था। बैग में मिले कागज के आधार पर मृतक की पहचान अरुण चंदोरिया निवासी डबरा ग्वालियर मध्य प्रदेश के रूप में हुई। कागज के आधार पर पुलिस ने अरुण की बहन अंजलि से संपर्क किया। अंजलि के मुताबिक अरुण दिल्ली में रहकर यूपीएससी की तैयारी कर रहा था। एग्जाम में पास नहीं होने से परेशान होकर वह ऋषिकेश घूमने की बात कह कर निकला था। इंस्पेक्टर रितेश शाह ने बताया कि पुलिस ने मामले में जांच शुरू कर दी है। प्रथम दृश्य मामला आत्महत्या का प्रतीत हो रहा है।

Dhanaulti Express

अमित नौटियाल
संपादक
धनोल्टी एक्सप्रेस
मोब- 7830222252



error: Content is protected !!





Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed