जैनुल ने फिजिक्स कल्चर एसोसिएशन इंग्लैंड की बॉडी बिल्डिंग प्रतियोगिता में कांस्य पदक किया प्राप्त

0
IMG-20250730-WA0004.jpg

जैनुल ने फिजिक्स कल्चर एसोसिएशन इंग्लैंड की बॉडी बिल्डिंग प्रतियोगिता में कांस्य पदक किया प्राप्त

 

 

जैनुल की प्राथमिक शिक्षा सितारगंज से हुई है। वह दो वर्ष से लंदन में रह रहे है।

 

 

दीपक भारद्वाज सितारगंज

 

सितारगंज। इंग्लैंड में रह रहे जैनुल आबेदीन ने फिजिक्स कल्चर एसोसिएशन (पीसीए) की मैन्स फिजिक नैचुरल क्लास की बॉडी बिल्डिंग प्रतियोगिता में कांस्य पदक प्राप्त कर बड़ी उपलब्धि हासिल की है। यह ब्रिटेन की बड़ी प्रतियोगिताओं में एक है। जैनुल की प्राथमिक शिक्षा सितारगंज से हुई है। वह दो वर्ष से लंदन में रह रहे है। बरेली के आकाशपुरम, जगतपुरा रोड में रहे रहे जैनुल के पिता मोहम्मद जाहिद ने बताया कि वह 2023 में एमएससी कंप्यूटर साइंस की पढ़ाई करने के लिए लंदन गया था। जैनुल को शुरू से ही बॉडी बिल्डिंग का शौक था। बरेली में जिला स्तर पर भी उसने कई मैडल हासिल किये। वह 2019 से बॉडी बिल्डिंग कर रहा है। जैनुल ने बताया कि यह प्रतियोगिता ब्रिटेन के कैटरिंग शहर में हुई थी। जिसमें उसने पहली बार प्रतिभाग किया। इस प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए युनाइटेड किंगडम के विभिन्न क्षेत्रों से बॉडी बिल्डिंग के दस महारथी और आये थे। उन्होंने बताया कि पीसीए यूके का सबसे बड़ा और पहला बॉडी बिल्डिंग व फिटनेस फैडरेशन है। जैनुल इस प्रतियोगिता की तैयारी चार माह से कर रहा था। वह उबले भोजन व जीरो शुगर पर चल रहा था। जिस प्रतियोगिता में उसे तीसरे नंबर पर रहकर कांस्य पदक मिला व काफी कठिन थी। जैनुल ने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता—पिता को दिया। उसका कहना था कि उन्होंने उसे हमेशा सहयोग किया। जैनुल ने कहा कि लंदन में उसके साथी हर्षित पाण्डेय व अनस खान ने भी उसे भरपूर सहयोग किया। उन्होंने उसकी तैयारी व डाइट का पूरा ध्यान रखा। जैनुल की इस बड़ी उपलब्धि पर उसके घर में खुशी का माहौल है। तमाम परिचितों ने उसे शुभकामनायें देते हुये उज्जवल भविष्य की कामना की हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed