नागरिक अभिनंदन धन्यवाद कार्यक्रम में जिला पंचायत सदस्य जोत सिंह रावत का ग्रामीणों ने गर्मजोशी से किया स्वागत

नागरिक अभिनंदन धन्यवाद कार्यक्रम में जिला पंचायत सदस्य जोत सिंह रावत का ग्रामीणों ने गर्मजोशी से किया स्वागत
नैनबाग- सरतली वार्ड से जिला पंचायत सदस्य जोत सिंह रावत का नागरिक अभिनंदन धन्यवाद कार्यक्रम में काण्डी मल्ली, कांडी तली, सड़ब मल्ला, सड़ब तल्ला, बेल,परोगी, बुराड़ी और द्वारगढ सहित विभिन्न गांवों में ग्रामीणों ने गर्मजोशी से स्वागत और अभिनंदन किया।

सरतली वार्ड से जिला पंचायत सदस्य जोत सिंह रावत ने मतदाताओं का आभार जताते हुए कहा कि जिस विश्वास से जनता ने उन पर भरोसा और पंचायत चुनाव में जीत दिलाई वह जनता के भरोसे पर खरा उतरने की पूरी कोशिश करेंगे। कहा कि क्षेत्र की समस्या के निराकरण के लिए वह हर समय जनता के साथ मौजूद रहकर समस्याओं का निराकरण करेंगे। जनसेवा के इस मार्ग पर पूरी निष्ठा के साथ कार्य करेंगे।
इस अवसर पर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी नैनबाग के अध्यक्ष दीपचंद सजवाण, न्याय पंचायत अध्यक्ष मुकेश सजवाण, न्याय पंचायत अध्यक्ष विक्रम सिंह पंवार,अतोल गुसाई, जनानंद बिजल्वाण, कपिल रावत, मनोज पंवार, प्रधान कांडी आनन्द रावत, चयन दास, गुडवीर, अजीत पंवार, सुरेश रावत, भरत सिंह रावत, हरिदास, सागर तोमर, मोहन निराला, सबल सिंह, गुड्डू दास, टिकम सिंह, पूरन सिंह, रणवीर कठैत, महिपाल राणा सहित कई लोग मौजूद रहे।