सरतली वार्ड से जिला पंचायत सदस्य जोत सिंह रावत का ग्रामीणों और कार्यकर्ताओं ने फूल मालाओं से किया जोरदार स्वागत और अभिनंदन

सरतली वार्ड से जिला पंचायत सदस्य जोत सिंह रावत का ग्रामीणों और कार्यकर्ताओं ने फूल मालाओं से किया जोरदार स्वागत और अभिनंदन
नैनबाग- नैनबाग के सरलती वार्ड के विभिन्न गांवों में दूसरे दिन भी नागरिक अभिनंदन धन्यवाद कार्यक्रम जारी रहा। घंडियाला, गांवखेत, भेड़ियाणा, चमिया, बनोगी, काण्डीखाल और भटोली में आयोजित कार्यक्रम में सरतली वार्ड से जिला पंचायत सदस्य जोत सिंह रावत का ग्रामीणों और कार्यकर्ताओं ने फूलमालाओं, नारों और ढोल-नगाड़ों के साथ जोरदार स्वागत और अभिनंदन किया।


इस दौरान जिला पंचायत सदस्य जोत सिंह रावत ने जनता का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि विभिन्न गांवों में जो मुझे ग्रामीण मान सम्मान दे रहे हैं। उसका मैं हमेशा आभारी रहूंगा। यह मान सम्मान मुझे अब और क्षेत्र के विकास के प्रति जिम्मेदारी को बढ़ाता है। उन जिम्मेदारियों पर खरा उतरने के लिए दिन-रात कार्य करूंगा। ग्रामीणों को मूलभूत सुविधा उपलब्ध कराना उनकी जिम्मेदारी है। क्षेत्र की समस्या के समस्याओं के समाधान के लिए लगातार उच्च अधिकारियों से सम्पर्क कर सुविधा उपलब्ध कराने प्रयास करेंगे। नैनबाग ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष दीपचंद सजवाण ने पार्टी प्रत्याशी के पक्ष में मतदान करने पर मतदाताओं का आभार जताया।

इस अवसर पर न्याय पंचायत अध्यक्ष मुकेश सजवाण, न्याय पंचायत अध्यक्ष विक्रम सिंह पंवार, हुकुम रावत, जगत प्रधान, महिपाल राणा, हरदेव कुमाई, टिकम चौहान, क्षेत्र पंचायत सदस्य सीमा देवी, प्रधान अंशुल पंवार, मोहन निराला, सिकन्दर पंवार, दर्शन सिंह, महेंद्र सिंह, रणवीर सिंह,गुडवीर पंवार, दिनेश रावत, विक्रम रावत रबिंद्र, विपिन, दिनेश रावत, दीपक, राजेश रावत, अजय परदिप, सुंदर सिंह रावत, सुरेंद्र सिंह, मनीष पंवार, राजपाल नेगी, नरेश, दीपक रावत, रितेश रावत, सबल सिंह, रणवीर सिंह, अजीत पंवार, सुभाष बर्तवाल, महावीर, रमेश, रविन्द्र, सुंदर बर्थवाल, राजेन्द्र पवार,नीरज राणा सहित कई लोग उपस्थित रहे।