उत्तराखंड पारिस्थितिकीय पर्यटन सलाहकार परिषद के उपाध्यक्ष ओम प्रकाश जमदग्नि ने नारसन में ग्रीन कार्ड सेंटर का किया औचक निरीक्षण

उत्तराखंड पारिस्थितिकीय पर्यटन सलाहकार परिषद के उपाध्यक्ष ओम प्रकाश जमदग्नि ने नारसन में ग्रीन कार्ड सेंटर का किया औचक निरीक्षण
नारसन(पुष्पेंद्र सिंह)- उत्तराखंड पारिस्थितिकीय पर्यटन सलाहकार परिषद के उपाध्यक्ष ओम प्रकाश जमदग्नि ने आज नारसन बॉर्डर स्थित ग्रीन कार्ड सेंटर का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने सेंटर में चल रही व्यवस्थाओं का जायजा लिया और एआरटीओ एल्विन रॉक्सी से व्यवस्था के बारे में पूरी जानकारी ली।
निरीक्षण के दौरान मंत्री जमदग्नि ने ग्रीन कार्ड जारी करने की प्रक्रिया, यात्रियों को दी जाने वाली सुविधाओं और सेंटर पर तैनात कर्मचारियों की कार्यप्रणाली का गहनता से अवलोकन किया। उन्होंने विशेष रूप से यह सुनिश्चित करने पर जोर दिया कि चारधाम यात्रा पर आने वाले श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की असुविधा का सामना न करना पड़े।
इस दौरान मनोज त्यागी,डॉ मधु, संदीप कटाना,अरुण,धर्मेंद्र चौहान,कुलदीप शिवम त्यागी,सूर्यवीर मालिक,जितेंद्र मालिक,एडवोकेट राहुल चौहान, संदीप शर्मा, सीटू चौधरी उपस्थित रहे।