मसूरी से देहरादून आ रही कार खाई में गिरी, दो की मौत, एक घायल

मसूरी से देहरादून आ रही कार खाई में गिरी, दो की मौत, एक घायल
मसूरी से दुखद खबर सामने आ रही है जहां देर रात मसूरी- देहरादून रोड पर गलोगी पावर हाउस के पास एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। इस दौरान दो लोगों की मौत हो गई। वहीं, एक व्यक्ति घायल हुआ है।
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक कल देर रात्रि में पुलिस को एक व्यक्ति ने सूचना दी की झड़ीपानी के पास देहरादून की ओर जाते हुए हमारी गाड़ी गिर गई है और मैं अभी-अभी ऊपर पहुंचा हूं । इस पर तुरंत मसूरी पुलिस द्वारा संज्ञान लेते हुए सीनियर सब इंस्पेक्टर कृष्ण कुमार सिंह के नेतृत्व में पुलिस फायर और एसडीआरएफ मौके पर पहुंची और मौके पर मिले घायल व्यक्ति अंशुमन ने पुलिस को बताया कि हम लोग देहरादून से मसूरी घूमने आए थे और वापस जाते हुए गाड़ी गहरी खाई में गिर गई है। पुलिस दुर्घटना स्थल पर पहुंची और शीघ्र कार्रवाई करते हुए रेस्क्यू टीम द्वारा नीचे खाई में उतर कर देखा गया कि दुर्घटनाग्रस्त गाड़ी में एक व्यक्ति फंसा है और एक व्यक्ति की गाड़ी के बाहर है जिनको तुरंत खाई से बाहर निकालकर सड़क तक पहुंचाया। वहीं दोनों व्यक्तियों की मौत हो चुकी थी । इस बीच मौके पर पहुंचे परिजनों की उपस्थिति में मृतकों को अग्रिम कार्यवाही के लिए कोरोनेशन अस्पताल की मोर्चरी भिजवाया गया वहीं घायल व्यक्ति का इलाज चल रहा है। पुलिस दुर्घटना की जांच में जुट गई है।