राजकीय पॉलिटेक्निक बडकोट में दो दिवसीय बूट कैम्प का शुभारंभ

0
IMG-20250507-WA0020.jpg

राजकीय पॉलिटेक्निक बडकोट में दो दिवसीय बूट कैम्प का शुभारंभ

 

 

उत्तरकाशी(रॉबिन वर्मा)– राजकीय पॉलिटेक्निक बडकोट उत्तरकाशी में आयोजित किये जा रहे दो दिवसीय बूट कैम्प का शुभारंभ किया गया जिसमे जनपद उत्तरकाशी के उद्यमियों के साथ ही अन्य प्रतिभागियों द्वारा भी प्रतिभाग किया गया। कार्यशाला का मुख्य उद्देश्य स्टार्टअप पॉलिसी 2023 के बारे में विस्तृत जानकारी दिये जाने हेतु इको सिस्टम से जुडे विद्यार्थी/संस्थान एवं अन्य उद्यमियों को जागरूक करना है।

जिला स्तर पर गठित जिला नवाचार समिति द्वारा अपने जनपद में आयोजित होने वाले बूट कैम्प में से अधिकतम 10 नवाचारी विचारों को चयन कर राज्य स्तर पर होने वाले Idea Grand challenge हेतु प्रेशित किया जायेगा। राज्य स्तर पर स्टार्टअप उत्तराखण्ड द्वारा Idea Grand challenge के माध्यम से श्रेष्ठ नवाचारी विचारों का चयन कर राज्य स्तर पर पुरस्कृत किया जायेगा। यह बूट कैम्प प्रतिवर्ष आयोजित किए जाते है तथा जनपद उत्तरकाशी में स्टार्टअप करने वाले नव उद्यमी/विद्यार्थियों की सहायता के लिए जनपद में 01 इन्क्यूबेशन सेंटर स्थापित किये जाने की कार्यवाही गतिमान है। आई0आई0टी0 रूडकी से आये वक्ता श्री तनुज दानी, शिवम बुदाकोटी, स्टार्टअप उत्तराखण्ड सेल से श्री अंकित एवं सफल उद्यमी श्री रचित पोखरियाल द्वारा कैम्प में प्रतिभाग करने वाले संस्थान के विद्यार्थी एवं नव उद्यमियों को इस कार्यक्रम के माध्यम से राज्य स्टार्टअप इको सिस्टम, विभिन्न प्रोत्साहन, नव उद्यमी हेतु अवसर, बिजनेस मॉडल, आईडिया प्रस्तुत आदि के सम्बन्ध में विस्तृत जानकारी प्रदान की गयी। जिससे विद्यार्थियों/नव उद्यमी को अपने आईडिया/स्टार्टअप/विचार को प्रस्तुत करने हेतु आवश्यक सहयोग/मार्गदर्शन प्रदान करेगी।

स्टार्टअप नीति 2023 के अंतर्गत आईडिया को बिजनेस में कन्वर्ट करने के लिए इनक्यूबेषन समेत विभिन्न प्रकार के वित्तीय प्रोत्साहन जैसे मासिक भत्ता, सीड फण्ड, इन्क्यूबेशन सपोर्ट, आईपीआर प्रतिपूर्ति, राश्ट्रीय और अंतर्राश्ट्रीय एक्सपोजर आदि उपलब्ध कराए जाते है। जनपद उत्तरकाशी के दूर दराज ब्लॉकों/गांवों में बूट कैम्प आयोजित करना बहुत ही महत्वपूर्ण है।

कार्यक्रम में शैली डबराल, महाप्रबंधक जिला उद्योग केन्द्र, उत्तरकाशी, वैभव कुमार, प्रबंधक जिला उद्योग केन्द्र, अंकित, उत्तराखण्ड स्टार्टअप सेल देहरादून, प्रधानाचार्य, राजकीय पॉलिटेक्निक बडकोट, आई0आई0टी0 रूडकी से तनुज दानी, शिवम बुदाकोटी एवं सफल उद्यमी रचित पोखरियाल के साथ-साथ पॉलिटेक्निक के अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित रहे। कार्यक्रम में राजकीय पॉलिटेक्निक बडकोट के लगभग 125 छात्रों द्वारा प्रतिभाग किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed