9 अगस्त से द्वारिकापुरी से हरिद्वार तक होगी तृतीय देवभूमि कावड़ यात्रा  11 अगस्त को होगा भव्य जलाभिषेक कार्यक्रम का आयोजन – Dhanaulti Express

0
IMG-20250807-WA0033.jpg

नैनबाग: 9 अगस्त से द्वारिकापुरी से हरिद्वार तक होगी तृतीय देवभूमि कावड़ यात्रा 

 

11 अगस्त को होगा भव्य जलाभिषेक कार्यक्रम का आयोजन

 

 

नैनबाग (शिवांश कुंवर)–टिहरी गढ़वाल जिले के नैनबाग तहसील अंतर्गत द्वारिकापुरी ग्राम में इस वर्ष तृतीय देवभूमि कावड़ यात्रा का आयोजन 9 अगस्त 2025 से प्रारंभ किया जा रहा है। यह यात्रा क्षेत्र की धार्मिक, सांस्कृतिक और आध्यात्मिक चेतना को एक सूत्र में पिरोने वाला आयोजन बन चुका है, जिसमें इस बार हजारों शिवभक्त भाग लेंगे।

 

श्रद्धालु हरिद्वार से पवित्र गंगाजल लाकर द्वारिकापुरी लौटेंगे, जहां भगवान शिव का विशेष जलाभिषेक कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा।

 

यात्रा का कार्यक्रम इस प्रकार है:

 

9 अगस्त 2025: द्वारिकापुरी से हरिद्वार के लिए प्रस्थान

10 अगस्त 2025: हरिद्वार से देहरादून, विकासनगर मार्ग से वापसी

आयोजन के अंतिम दिन, 11 अगस्त को भव्य जलाभिषेक धार्मिक कार्यक्रम में अनेक गणमान्य अतिथि एवं जनप्रतिनिधि भाग लेंगे।

 

शिव शंकर गौरा माता मंदिर सेवा समिति के अध्यक्ष बच्चन सिंह चौहान का कहना है कि तीसरी बार भी कांवड़ यात्रा का आयोजन किया जा रहा है। सभी में एक आस्था बनी हुई है। आयोजन को भव्य रूप से आयोजित करेंगे। आयोजन में ग्राम सभा क्षेत्रवासियों और जनप्रतिनिधियों सभी लोगों का सहयोग है।

 

ग्राम प्रधान संतराम धीमान और क्षेत्र पंचायत सदस्य अजवीर ने सभी श्रद्धालुओं व ग्रामवासियों व क्षेत्र की तमाम जनता से इस धार्मिक आयोजन में सम्मिलित होकर भगवान शिव का आशीर्वाद प्राप्त करने का आग्रह किया है।

 

स्थानीय निवासी प्रवीण चौहान ने कहा कि हम “कावड़ यात्रा में भाग लेकर हम अपनी संस्कृति और परंपराओं को जीवित रखने का कार्य कर रहे हैं। यह हमारी आस्था और एकता का प्रतीक है।”

 

कार्यक्रम कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी,विधायक प्रीतम सिंह पंवार,नगर पालिका अध्यक्ष मसूरी मीरा सकलानी, पूर्व खेल मंत्री नारायण सिंह राणा,जिला पंचायत सदस्य,रामदयाल शाह,सरतली वार्ड से जिला पंचायत सदस्य जोत सिंह रावत सहित स्थानीय जनप्रतिनिधिगण उपस्थित रहेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed