जनपद उत्तरकाशी में “हर घर योग” थीम के साथ व्यापक रूप से मनाया जाएगा 11वाँ अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस

जनपद उत्तरकाशी में “हर घर योग” थीम के साथ व्यापक रूप से मनाया जाएगा 11वाँ अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस
उत्तरकाशी (वीरेंद्र सिंह नेगी)–. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के मार्गदर्शन में 11वाँ अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस 2025 जनपद उत्तरकाशी में “हर घर योग” थीम के साथ व्यापक रूप से मनाया जाएगा। 1 मई से 21 जून 2025 तक विकासखंड एवं ग्राम पंचायत स्तर पर विविध योग गतिविधियाँ आयोजित की जा रही हैं, जिनमें सामूहिक योगाभ्यास, योग प्रतियोगिता, मैराथन, भाषण, चित्रकला प्रतियोगिता, विशेषज्ञ व्याख्यान आदि सम्मिलित हैं। इसी के परिप्रेक्ष्य में आज ब्लॉक डुंडा के राजकीय इंटर कॉलेज में भी वृहत रूप से योगाभ्यास किया गया।
मुख्य आयोजन 21 जून को पाँच स्थलों—राजकीय कीर्ति इंटर कॉलेज उत्तरकाशी, विल्सन हाउस हर्षिल, यमुना मंदिर खरसाली, राजकीय इंटर कॉलेज चिन्यालीसौड़ एवं सांकरी में आयोजित किए जाएँगे। योग जागरूकता हेतु 170 ग्रामस्तरीय स्थलों के साथ-साथ छह ब्लॉकों में कार्यक्रम होंगे।
इस वर्ष की थीम “Yoga for One Earth, One Health” के अंतर्गत पर्यावरण संतुलन हेतु हरित योग कार्यक्रम भी आयोजित किए जाएँगे, जिनमें रेणुका देवी मंदिर डुंडा, पीएचसी हर्षिल, बड़कोट हेलीपैड आदि प्रमुख स्थल हैं।