छात्र-छात्राओं को सड़क सुरक्षा के प्रति किया जागरूक

छात्र-छात्राओं को सड़क सुरक्षा के प्रति किया जागरूक
नारसन(पुष्पेंद्र सिंह)– सचल दल नारसन ने राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान नारसन लंढौरा में अध्यनरत छात्रों को राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के उपलक्ष में सड़क सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया उक्त कार्यक्रम में विद्यालय के अध्यनरत छात्रों को सड़क सुरक्षा के विषय में जानकारी प्रदान की गई छात्रों से वाहन चलाते समय हेलमेट पहनना एवं सड़क सुरक्षा के नियमों का पालन करने व नाबालिक के रूप में वाहन न चलने को कहा ।
छात्रों ने सड़क सुरक्षा संबंधी विषयों पर प्रश्न भी पूछे गए छात्रों की जिज्ञासा का समाधान किया। इस उपलक्ष पर औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान के अनुदेशक अनीता, उप अनुदेशक मनोज कुमार, अनुदेशक खालिद अली, अनुदेशक रश्मि शर्मा, परिवहन सहायक निरीक्षक प्रदीप सैनी, परिवहन आरक्षी विपिन राणा सहित संस्थान के छात्र उपस्थित रहे।