चार धाम यात्रा को लेकर थानाध्यक्ष संजय मिश्रा ने की बैठक

चार धाम यात्रा को लेकर थानाध्यक्ष संजय मिश्रा ने की बैठक
नैनबाग (शिवांश कुंवर)- चार धाम यात्रा की व्यवस्था और यातायात सुविधा को लेकर कैम्पटी थाना द्वारा नैनबाग के सांस्कृतिक मंच में बैठक आहूत की गई। इस दौरान यात्रा के दौरान राष्ट्रीय राजमार्ग के मुख्य बाजार में निजी वाहन खड़ा न करने की अपील की है।
रविवार को चार धाम यात्रा के सफल संचालन की व्यवस्था पर कैम्टी थानाध्यक्ष संजय मिश्रा की अध्यक्षता में समस्त व्यापारी व होटल व्यापारियों के साथ बैठक हुई।
बैठक में मुख्य बाजार में निजी वाहन सड़क खड़े रहने से जाम की स्थिति बनती है। जिस पर सड़क पर किसी भी प्रकार का निजी वाहन राष्ट्रीय राजमार्ग पर खड़ा करने पर चालान की कार्यवाही की जायेगी। साथ ही आस पास क्षेत्र से आने वाले वाहन पुरानी तहसील परिसर में खडे करने पर सहमती बनी है।
बैठक में सभी होटल व्यवसाय आदि सभी दुकानदार रेट लिस्ट चस्पा करना अनिवार्य होगा, तथा बाहरी व्यक्तियों को रात्री विश्राम के लिए आईडी के बीना कमर न दें। बैठक में थानाध्यक्ष संजय मिश्रा ने समस्त व्यापारियों से चार धाम यात्रा के सफल संचालन के लिए पुलिस का सहयोग की अपील की है।
इस मौके पर रामनरेश शर्मा प्रभारी चौकी नैनवाग,व्यापार मंडल अध्यक्ष दिनेश सिंह, महामंत्री अनिल कैंतुरा, अनूप, सोबत सिंह कैंतुरा,नारायण तोमर,प्रेम दत्त बिजल्वाण,शांति रमोला,नरेंद्र पंवार,विनीत कैंतुरा,मेहर सिंह,धनवीर रावत,शुभम नौटियाल,सुभाष सेमवाल,दीपक चौहान,नरेश कैंतूरा,आदि मौजूद रहे।