कोटद्वार में टूटी चट्टान, दो लोगों की दर्दनाक मौत, छह लोग घायल 

0
WhatsApp-Image-2025-08-04-at-4.31.23-PM.jpeg

कोटद्वार में टूटी चट्टान, दो लोगों की दर्दनाक मौत,छह लोग घायल 

 

कोटद्वार- कोटद्वार दुगड्डा मार्ग पर दर्दनाक हादसा हो गया। जहां पहाड़ी से मैक्स वाहन के ऊपर बोल्डर गिरने से दो लोगों की मौत हो गई और छह लोग घायल हो गए। घटना सिद्धबली मंदिर से लगभग 2 किलोमीटर आगे हुई, जब टैक्सी वाहन के ऊपर अचानक बोल्डर गिर गया, जिससे मैक्स वाहन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार बोलेरो में आठ लोग सवार थे, जो कोटद्वार की ओर जा रहे थे। इस बीच सिद्धबली बैरियर के पास वाहन पहाड़ी सें गिरे एक बड़े पत्थर की चपेट में आ गया।

सूचना मिलते ही पुलिस और एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंचीं और रेस्क्यू कार्य शुरू किया। हादसे में दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि छह लोग घायल हो गए। मृतकों की पहचान सतवीर और रविंद्र के रूप में हुई है। घायलों में तीन की हालत गंभीर बताई जा रही है। सभी घायलों को बेस अस्पताल कोटद्वार में भर्ती कराया गया है, जहां घायलों का उपचार किया जा रहा है। सीओ कोटद्वार निहारिका सेमवाल ने बताया कि घायलों को उपचार के लिए बेस हॉस्पिटल ले जाया गया है। बारिश के चलते पहाड़ी क्षेत्रों में ऐसे हादसों का खतरा लगातार बना हुआ है, जिसे देखते हुए प्रशासन ने लोगों से पहाड़ी रास्तों पर सफर करते समय विशेष सावधानी बरतने की अपील की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed