श्रीमद भागवत कथा सप्ताह यज्ञ में राजा बलि की कथा कराया श्रवण

श्रीमद भागवत कथा सप्ताह यज्ञ में राजा बलि की कथा कराया श्रवण
उत्तरकाशी (वीरेंद्र सिंह नेगी)- श्रीमद् भागवत कथा के चौथे दिन राजा बलि की कथा श्रवण कराया गया जिसमे वामन अवतार का भी दर्शन करवाया गया। ज्ञानसू में श्रीमद भागवत कथा सप्ताह यज्ञ के चौथे दिन काफी संख्या में श्रद्धालु पहुंचे।
कथा व्यास संस्कृत महाविद्यालय के प्राचार्य व व्याकरणाचार्य डॉ. द्वारिका प्रसाद नौटियाल ने कहा कि जीवन में अच्छे रास्ते पर जाना है तो संकल्प लेना जरूरी है हर बच्चे को अपने माता-पिता की बातों को मानना चाहिए और सबसे बड़ा भगवान माता-पिता ही होता है जिनके ऊपर माता-पिता का आशीर्वाद है उन्हें संसार में सब कुछ प्राप्त है साथ-साथ हर एक माता-पिता को चाहिए अपने साथ अपने बच्चों को भागवत कथा हो सत्संग हो कीर्तन हो अपने साथ जरूर लाना चाहिए क्योंकि धर्म की कथा सुनने से बच्चों में संस्कार अच्छी आती है अपने जीवन को कृतार्थ करने के लिए भगवान के प्रति अन्य विश्वास रखना चाहिए।
ध्रुव चरित्र का वर्णन करते हुए उन्होंने कहा कि यदि हर घर में ध्रुव जैसे ज्ञानशील बालक हों, तो समाज में त्रेता और द्वापर युग जैसा भक्तिमय वातावरण बन सकता है। आज भगवान श्री कृष्ण का जन्मोत्सव भी मनाया गया। इसमें श्रद्धालु जमकर थिरके। इस मौके पर पूरा कथा परिसर भगवान श्री कृष्ण के जयकारों तथा नंद के आनन्द भयो, जय कन्हैयालाल की जय से गूंजायमान हो उठा।