गंगोत्री NH यात्रियों के लिए खुला, यमुनोत्री सिलाई बेंड में सर्च अभियान जारी

गंगोत्री NH यात्रियों के लिए खुला, यमुनोत्री सिलाई बेंड में सर्च अभियान जारी
उत्तरकाशी(वीरेंद्र सिंह नेगी)– यमुनोत्री बड़कोट क्षेत्र में सिलाई बेंड में कल भूस्खलन हुआ. जिसमें प्रशासनिक तौर पर नौ लोग लापता बताये गए. जिसमे दो लोगो के शव बरामद भी किये गए हैं. व अन्य कि खोज में SDRF, ITBP, पुलिस व् प्रशासन भी लगा हुआ हैं.
वहीं डीएम प्रशांत आर्य का कहना हैं मौसम को देखते हुए उत्तरकाशी जिले का मॉनीटरिनिग किया जा रहा हैं. कल रात्रि को हुए वर्षा से थोड़ी परेशानी हुई हैं. साथ ही प्रशासन भी युद्ध स्तर तक लगा हुआ हैं. गंगोत्री NH को खोल दिया गया हैं. गंगोत्री NH पर यात्रियों को भेजा जा रहा हैं. यमनोत्री NH को अभी फिलहाल बंद किया गया हैं.
यमनोत्री सिलाई बेंड कि तरफ कल से रेस्क्यू कार्य चल रहा हैं. प्रशासन का कहना हैं यमनोत्री NH पर जो यात्री रुके हैं उन्हें प्रशासन कि टीम द्वारा पूरा देख रेख में रखा गया हैं. यमनोत्री NH को जल्द ही खोल दिया जायेगा.