सरदार सिंह रावत राजकीय आदर्श इण्टर कॉलेज नैनबाग में नव प्रवेशी छात्र-छात्राओं का विद्यालय में किया स्वागत

सरदार सिंह रावत राजकीय आदर्श इण्टर कॉलेज नैनबाग में नव प्रवेशी छात्र-छात्राओं का विद्यालय में किया स्वागत
नैनबाग
सरदार सिंह रावत राजकीय आदर्श इण्टर कॉलेज नैनबाग में नव प्रवेशी छात्र-छात्राओं का विद्यालय में स्वागत किया। सत्र के प्रथम दिवस ही विद्यालय में 18 छात्र-छात्राओं ने कक्षा 6 एवं कक्षा 9 में प्रवेश लिया।
इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ० चंद्रशेखर नौटियाल एवं समस्त अध्यापक गणों ने नवीन प्रवेश लेने वाले छात्र-छात्राओं का माल्यार्पण एवं पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया गया, जिससे नवीन प्रवेशी छात्र-छात्रा अत्यधिक उत्साहित नजर आए। प्रधानाचार्य डॉ० चंद्रशेखर नौटियाल ने कहा की सभी अभिभावकों को अपने पाल्यों कों राजकीय विद्यालयों में प्रवेश दिलाना चाहिए क्योंकि राजकीय विद्यालयों में सरकार की ओर से संचालित होने वाली सभी योजनाओं का लाभ छात्र- छात्राओं को प्राप्त होता है। साथ ही उच्च शिक्षित एवं प्रशिक्षित राजकीय मानकों से चयनित शिक्षकों के द्वारा मनोवैज्ञानिक तरीके से अध्ययन भी करवाया जाता है। व्यावसायिक अध्ययन की अवधारणा भी राजकीय विद्यालयों में सरकार के द्वारा उत्तम प्रकार से की गई है।