नैनबाग के द्वारगढ़ से रोशन वर्मा बने प्रधान – Dhanaulti Express

नैनबाग के द्वारगढ़ से रोशन वर्मा बने प्रधान
नैनबाग- नैनबाग के ग्रामसभा द्वारगढ़ से रोशन वर्मा ने 53 वोटों से जीत दर्ज की है। रोशन वर्मा के प्रधान बनने पर समर्थकों ने एक दूसरे को मिष्ठान वितरण कर जीत का जश्न मनाया।

नवनियुक्त प्रधान रोशन वर्मा ने जीत का श्रेय ग्रामवासियों को दिया कहा कि यह जीत मेरी नहीं बल्कि ग्राम वासियों की है। ग्रामवासियों के सहयोग और समर्थन से मैं प्रधान बना हूँ। कहा कि गांव का विकास करना मेरी पहली प्राथमिकता रहेगी। गांव में सेवक बनाकर कार्य करूंगा।