रामचंद्र उनियाल राजकीय स्नात्तकोत्तर महविद्यालय ने मनाया पृथ्वी दिवस

रामचंद्र उनियाल राजकीय स्नात्तकोत्तर महविद्यालय ने मनाया पृथ्वी दिवस
उत्तरकाशी
रामचंद्र उनियाल राजकीय स्नात्तकोत्तर महविद्यालय द्वारा पृथ्वी दिवस मनाया गया जिसमे सर्व प्रथम महाविद्यालय में पृथ्वी दिवस के संयोजक द्वारा पृथ्वी दिवस के बारे में जानकारी दी कि व इसकी उपयोगिता, उद्देश्य व् महत्ता की जानकारी दी उसके बाद प्राचार्य द्वारा छात्रों को पृथ्वी दिवस पर शपथ दिलवाई व छात्र छात्रों को जागरूकता अभियान हेतु हरी झंडी दी इसके बाद छात्र छात्राओं ने शहर में नारे लगाते हुए वरुणावत पर्वत पर स्थित श्याम वन गए वहाँ श्याम वन संस्थापक द्वारा सम्बोधित किया गया कि वन है तो जीवन है. इसलिए मेरे द्वारा 6 वन स्थापित किये जिसमें 15लाख से ऊपर पेड़ आज धरातल पर उग रहे है जों आज गाँव को चारा, लकड़ी, हवा पानी दे रहे है.
इस अवसर एंटी ड्रग के नोडल डॉ एमपीएस राणा द्वारा नशा को ना करने की शपथ दिलाई गई व नशा से होने वाली समस्याओं, घर, परिवार बच्चे पर उसके प्रतिकूल प्रभाव की जानकारी दी, श्याम वन में सौम्यकाशी रोटरी क्लब के पूर्व अध्यक्ष सुरेन्द्र दत उनियाल द्वारा भी पृथ्वी को कैसे बच्चाएं व उसके प्रतिकूल प्रभाव की की आँखों देखि जानकारी दी किस प्रकार से पृथ्वी को मानव द्वारा बर्बाद किया गया जिसका प्रतिकूल प्रभाव 1978 की बाढ़, 1991का भूकंप, 2003 का वरुणवत त्रासदी 2013 व 2016 की बाढ़ हमें उत्तरकाशी में देखने को मिली सौम्यकाशी की अध्यक्ष रमा डोभाल द्वारा अपनी बात रखी कि महिलाएं इस पृथ्वी की अच्छी संरक्षक है.
इनमे से गौरा द्वेवी, डॉ हर्षवन्ति बिष्ट, वंदना शिवा द्वारा पृथ्वी को बचाया कार्यक्रम में डॉ कमल बिष्ट,डॉ जय लक्ष्मी, डॉ ऋचा, डॉ डॉ रीना, डॉ संजीव ज़ी आदि उपस्थित रहे.