राजकीय महाविद्यालय थत्यूड़ में राखी निर्माण प्रतियोगिता एवं पुलिस विभाग को राखी भेंट कार्यक्रम आयोजित

राजकीय महाविद्यालय थत्यूड़ में राखी निर्माण प्रतियोगिता एवं पुलिस विभाग को राखी भेंट कार्यक्रम आयोजित
नैनबाग (शिवांश कुंवर)– राजकीय महाविद्यालय थत्यूड़ में राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) के तत्वावधान में “आजादी का अमृत महोत्सव” के अंतर्गत राखी निर्माण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस अवसर पर छात्राओं ने तिरंगे रंगों से सजी राखियों का निर्माण किया, जिनमें देशभक्ति की भावना स्पष्ट रूप से परिलक्षित हुई।
प्रतियोगिता के उपरांत छात्राओं ने इन राखियों को थाना थत्यूड़ में जाकर पुलिस विभाग के कर्मियों को भेंट किया। इस दौरान छात्राओं ने सुरक्षा बलों के प्रति अपना आभार व्यक्त करते हुए उन्हें राखी बांधी और रक्षाबंधन की शुभकामनाएं दीं। यह आयोजन देश की सुरक्षा में जुटे प्रहरी भाइयों के प्रति सम्मान और स्नेह का प्रतीक बना।
कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. लिंगवाल ने की, जिन्होंने सभी को रक्षाबंधन की शुभकामनाएं प्रेषित कीं। कार्यक्रम का संचालन कार्यक्रम अधिकारी डॉ. संगीता कैंतुरा एवं गृह विज्ञान विभाग की प्रभारी डॉ. संगीता सीदोला द्वारा किया गया।