नैनबाग में पीडब्ल्यूडी विभाग की लापरवाही, लोगों के घर में घुस रहा नाली का गंदा पानी

नैनबाग में पीडब्ल्यूडी विभाग की लापरवाही
लोगों के घर में घुस रहा नाली का गंदा पानी
नैनबाग (राजीव डोभाल/शिवांश कुंवर): नैनबाग क्षेत्र के एंदी मोटरमार्ग पर पीडब्ल्यूडी विभाग की घोर लापरवाही से स्थानीय जनता परेशानियों का सामना कर रही है। बरसात के दिनों में नालियों की जर्जर हालत और उनमें भरे मलवे के कारण कीचड़ सीधे लोगों के घरों तक पहुंच रहा है।
स्थानीय लोगों का आरोप है कि विभाग ने न तो बरसात से पहले नालियों की सफाई और मरम्मत की, न ही झाड़ियां कटवाईं। स्थिति यह है कि जब कोई बड़ा नेता या अधिकारी दौरे पर आता है तो विभाग रातों-रात काम शुरू कर देता है, लेकिन आम जनता की समस्याओं पर ध्यान नहीं दिया जाता।
स्थानीय निवासी मेहर सिंह पंवार, ने बताया कि हर साल बरसात में कीचड़ और मलवा घरों में घुस जाता है जिससे लोगों का जीवन दूभर हो जाता है। उन्होंने यह भी कहा कि वर्षों से नालियों की मरम्मत नहीं हुई और न ही समय पर सफाई की जाती है।
स्थानीय लोगों का यह भी कहना है कि विभाग मनमाने ढंग से काम बांटने का भी आरोप लगाया है। उनका कहना है कि बजट की कमी का रोना रोने वाला विभाग अपने चहेते ठेकेदारों को बिना निविदा टेंडर के काम दे रहा है।
इस संबंध में अधिशासी अभियंता सोनू त्यागी का कहना है कि शीघ्र ही नालियों की मरम्मत व सफाई का कार्य शुरू कर दिया जाएगा और इसके लिए स्टेटमेंट तैयार किया जा रहा है।