अनोखी पहल: चालान के पैसों से हेलमेट खरीद कर पहनाएगी पुलिस

अनोखी पहल: चालान के पैसों से हेलमेट खरीद कर पहनाएगी पुलिस
ऋषिकेश- शहर में दोपहिया वाहन पर हेलमेट नहीं पहनने वालों के खिलाफ ट्रैफिक पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है। चालान काट जुर्माना भी वसूल करने में लगी है। फिर भी चालक दोपहिया वाहन चलाते समय हेलमेट पहनने को तैयार नहीं है। यह नजारा देखने के बाद ट्रैफिक पुलिस ने एक प्लान तैयार किया है। जिसके तहत बिना हेलमेट के पकड़े जाने वाले चालक को पुलिस जुर्माने की राशि से हेलमेट खरीद कर पहनाएगी और उसका रिकॉर्ड अपने पास सुरक्षित रखेगी। यदि संबंधित चालक दोबारा से बिना हेलमेट के दोपहिया वाहन चलाता हुआ पकड़ा जाता है तो उसके खिलाफ ड्राइविंग लाइसेंस निरस्त करने की कार्रवाई होगी। ट्रैफिक पुलिस की इस योजना का कई अभिभावकों ने स्वागत किया है।
ऋषिकेश के ट्रैफिक इंचार्ज अनवर खान ने बताया कि बिना हेलमेट के दोपहिया वाहन चलाने पर एक हजार रुपए का जुर्माना चालान काट वसूल किया जाता है। 1 जनवरी 2025 से आज तक ट्रैफिक पुलिस ने 700 दोपहिया वाहन चालकों के हेलमेट नहीं पहनने पर चालान काटे हैं और उनसे जुर्माना वसूल किया है। लेकिन पुलिस ने अब तय किया है कि जो भी चालक बिना हेलमेट के दोपहिया वाहन चलाते हुए पकड़ा जाएगा। उससे जुर्माने की राशि लेकर पुलिस हेलमेट खरीदेगी और चालक को पहनाएगी। एक सप्ताह में पुलिस ने अभी तक 10 से ज्यादा हेलमेट खरीद कर चालकों को पहनाया है।