NH34 के समीप सीवर लाइन के गड्ढे की हुई मरम्मत – Dhanaulti Express

खबर का असर: NH34 के समीप सीवर लाइन के गड्ढे की हुई मरम्मत
उत्तरकाशी (वीरेंद्र सिंह नेगी)- चारधाम यात्रा जंहा गति पकड़ता दिख रहा है। वहीं दूसरी और गंगोत्री NH 34 की बात करें तो जिला मुख्यालय से आगे NH 34 कि स्थति भी सही नहीं है। NH 34 गंगोरी के पास सीवर लाइन जोकि NH34 से सटा बना हुआ है। सीवर लाइन का गड्डे का ढक्कन गायब होने से धनोल्टी एक्सप्रेस द्वारा खबर लगाई गई,जिस पर नगर पालिका गंगोरी के सभासद ने जल्द इस पर संज्ञान लेते हुए कार्य किया. जिसे जल्द ही सही कर दिया गया।
असल में यह सीवर लाइन का गड्डा NH34 के समीप है जिस पर लगातार वाहन चलते रहते है. जो दुर्घटना के लिए घातक हो सकता था, जिसे गंगोरी सभासद ने इसे संज्ञान में लेते ही बहुत जल्द सही कर दिया गया।