अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर नैनबाग के देवी थात भटवाड़ी में विशाल योग शिविर का आयोजन

अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर नैनबाग के देवी थात भटवाड़ी में विशाल योग शिविर का आयोजन
योग पूरे विश्व में बना रहा पहचान- सुभाष रमोला
नैनबाग- अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर नैनबाग के भटवाड़ी देवी थात में विशाल योग शिविर का आयोजन किया। इस दौरान भाजपाइयों सहित स्थानीय लोगों ने योग किया। योग प्रशिक्षकों ने योग से होने वाले फायदे और गुणों के बारे में जानकारी दी।
जिला सहकारी बैंक के निवर्तमान अध्यक्ष सुभाष रमोला ने बताया कि आज योग दिवस पूरे विश्व में मनाया जा रहा है और भारत विश्व गुरु बनने की ओर अग्रसर है। आज जिस तरह से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में योग पूरे विश्व में पहचान बना रहा है उसे भारत का पूरे विश्व में मान बढ़ा है। नैनबाग मंडल अध्यक्ष नरेश पंवार ने कहा कि लोगों में योग मानसिक आध्यात्मिक और शारीरिक तौर पर लोगो को मजबूत करता है।
इस अवसर पर, मण्डल महामंत्री सुनील सेमवाल, मण्डल महामंत्री मुन्ना सिंह पंवार, युवा मोर्चा मण्डल अध्यक्ष राजेश सजवाण, जिला महामंत्री किसान मोर्चा बलवीर राणा, मंडल उपाध्यक्ष राहुल पंवार, रामदयाल शाह, धीरेन्द्र कंडारी, आईटी संयोजक नवीन असवाल, शक्ति केंद्र संयोजकों सरदार रावत, सुनील हनुमंती, राज पंवार, सत्य गुसाई, दिनेश पंवार, बबिन पंवार सहित कई लोग उपस्थित रहे।