एसएसपी देहरादून को मिली सूचना पर दून पुलिस की बड़ी कार्रवाई, लैब अटेंडेंट परीक्षा में ब्लूटूथ से नकल करते 17 अभ्यर्थी गिरफ्तार

एसएसपी देहरादून को मिली सूचना पर दून पुलिस की बड़ी कार्रवाई, लैब अटेंडेंट परीक्षा में ब्लूटूथ से नकल करते 17 अभ्यर्थी गिरफ्तार
देहरादून- एसएसपी देहरादून अजय सिंह के निर्देश पर दून पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। नवोदय विद्यालय की लैब अटेंडेंट परीक्षा के दौरान दो अलग-अलग परीक्षा केंद्रों से इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस के साथ 17 अभ्यर्थियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया। आरोपियों से 17 इलेक्ट्रॉनिक ब्लूटूथ डिवाइस बरामद किये हैं। पुलिस ने आरोपियों को कोर्ट के आदेश पर जेल भेज दिया है।
एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि सोशल बलूनी पब्लिक स्कूल में सीबीएसई बोर्ड द्वारा दो पालियों में अलग अलग प्रतियोगी परीक्षाएं आयोजित कराई गई थी। इस दौरान नवोदय विद्यालय समिति/ लैब अटेंडेंट की प्रतियोगी परीक्षा के दौरान अभ्यर्थियों द्वारा अनुचित साधनों का प्रयोग करने की गोपनीय सूचना मिली, जिस पर पुलिस ने शीघ्र कार्रवाई करते हुए आरोपियों को परीक्षा केंद्रों से गिरफ्तार किया है। आरोपियों के खिलाफ कोतवाली पटेल नगर और डालनवाला में 03 अलग-अलग मुकदमे दर्ज किये हैं। एसएसपी ने अजय सिंह ने यह भी बताया कि आरोपियों से उनके साथियों के बारे में पूछताछ की जा रही है। इनका सॉल्वर कौन था और कहां से इनके साथ ऑनलाइन होना था इसकी जांच भी की जा रही है।
गिरफ्तार अभियुक्त :-
1- सौरभ यादव पुत्र शिव शंकर निवासी आजमगढ़ उत्तर प्रदेश
2- अमन पुत्र जगदीश निवासी हिसार हरियाणा
3- रोबिन पुत्र आत्माराम निवासी बागपत उत्तर प्रदेश
4- अक्षय मान पुत्र संजीव मां निवासी सिनौली बागपत उत्तर प्रदेश
5- नीरज मान
6- मोहित कुमार पुत्र जसवंत सिंह निवासी ग्राम बड़कला जींद हरियाणा
7- अंकुश पुत्र जयप्रकाश निवासी हिसार हरियाणा
8- मनीष मलिक पुत्र जगदीश सिंह निवासी मेरठ, उ०प्र०
2- कोतवाली डालनवाला
आज दिनांक 18/05/2025 को आर०एस० बिष्ट, केंद्र व्यस्थापक, दून इंटरनेशनल स्कूल द्वारा कोतवाली डालनवाला पर लिखित तहरीर दी गई की आज दिनांक 18/05/2025 को दून इंटरनेशनल स्कूल में सीबीएसई बोर्ड द्वारा प्रतियोगी परीक्षा आयोजित कराई गई थी, जिसमे द्वितीय पाली में आयोजित नवोदय विद्यालय समिति/ लैब अटेंडेंट की परीक्षा के दौरान 09 अभ्यर्थियों को संदिग्ध इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस के साथ पकड़ा गया, जिनके द्वारा परीक्षा के दौरान नकल के प्रयोजन से उक्त इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस को परीक्षा केंद्र में लाया गया था।
प्राप्त तहरीर के आधार पर कोतवाली डालनवाला में संबंधित धाराओं में अभियोग पंजीकृत करते हुए सभी 09 अभ्यर्थियों को गिरफ्तार किया गया, जिसमे 07 हरियाणा 02 आंध्रप्रदेश के है।
नाम पता गिरफ्तार अभ्यर्थी :-
1- मदनाला पवन पुत्र मदनाला माधवाराव नि.1-599 गोरकाला वानी तोतलो थाना -पलासा जिला -श्रीकाकूलम, जिला – आँध्रप्रदेश
2- राकेश पुत्र होशियार सिंह निवासी धनखड़ी कुचियारा, जिला जींद, हरियाणा, उम्र- 27 वर्ष
3- अंकुर ग्रेवाल पुत्र जगबीर सिंह निवासी ससरोली थाना -सदर जिला -झज्जर, हरियाणा
4- इल्लूमला वेंकटेश पुत्र इल्लूमला संन्यासुराव निवासी 1-46 नेहरू वीडी थाना पलासा जिला श्रीकाकुलम आंध्र प्रदेश
5- साहिल पुत्र अनिल कुमार खेड़ी दमकल जिला- सोनीपत हरियाणा
6- कपिल पुत्र महेंद्र सिंह निवासी चमारियान तह.रोहतक थाना -सदर, जिला -रोहतक, हरियाणा
7- अखिल पुत्र श्रीनिवास निवासी विजयनगर तह. जींद जिला-जींद, हरियाणा
8- विशाल पुत्र ब्रह्म सिंह नि.सिंधुवाखास थाना-बास जिला हिसार, हरियाणा
9- ज्योति पत्नी सन्नी नि. ढोकी चरखी दादरी थाना-चरखी दादरी जिला- भिवानी, हरियाणा
उक्त पकडे गये परीक्षार्थियों से स्थानीय पुलिस व एसओजी द्वारा गहन पूछताछ जारी है।