अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर विधायक सुरेश चौहान और डीएम प्रशांत कुमार ने किया योग

अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर विधायक सुरेश चौहान और डीएम प्रशांत कुमार ने किया योग
उत्तरकाशी (वीरेंद्र सिंह नेगी)- उत्तरकाशी में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर विशाल योग शिविर का का आयोजन किया। विधायक सुरेश चौहान व डीएम प्रशांत कुमार आर्य रहे शामिल।
अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के 11वें संस्करण पर उत्तरकाशी स्थित पीएम राजकीय आदर्श कीर्ति इंटर कॉलेज में एक भव्य योग शिविर का आयोजन किया गया. जिसमें छात्र-छात्राओं, अध्यापकों, नागरिकों और प्रशासनिक अधिकारियों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया।
इस वर्ष की थीम थी: “Yoga for One Earth, One Health” (एक पृथ्वी, एक स्वास्थ्य के लिए योग) जो पर्यावरणीय, सामाजिक एवं व्यक्तिगत स्वास्थ्य के समन्वय को दर्शाती है।
कार्यक्रम में गंगोत्री विधायक सुरेश सिंह चौहान और जिलाधिकारी प्रशांत कुमार आर्य ने योग सत्र में सहभागिता करते हुए युवाओं को नियमित योग अपनाने का संदेश दिया।
योग विशेषज्ञों द्वारा विभिन्न आसनों एवं प्राणायामों का अभ्यास कराया गया। विद्यार्थियों में उत्साह और ऊर्जा का संचार स्पष्ट रूप से देखा गया।
योग दिवस की थीम के अनुरूप विधायक सुरेश सिंह चौहान ने कहा “योग सिर्फ अपने लिए नहीं, समाज और पृथ्वी के सामूहिक कल्याण के लिए है। यह भारत की वह संस्कृति है जिसने दुनिया को जीवन का संतुलन सिखाया है।
कार्यक्रम के अंत में सभी प्रतिभागियों ने यह शपथ ली “रोज योग करें, निरोग रहें और समाज को भी इस पथ पर चलने हेतु प्रेरित करें।