विधायक प्रीतम पंवार और सीडीओ वरुणा अग्रवाल ने नारायणी उद्यान का किया निरीक्षण, उद्यान पंडित कुन्दन सिंह पंवार का किया उत्साहवर्धन

विधायक प्रीतम पंवार और सीडीओ वरुणा अग्रवाल ने नारायणी उद्यान का किया निरीक्षण, उद्यान पंडित कुन्दन सिंह पंवार का किया उत्साहवर्धन
एंकर- धनोल्टी विधायक प्रीतम सिंह पंवार और सीडीओ टिहरी वरुणा अग्रवाल ने नैनबाग के सम्याणी पाब स्थित नारायणी उद्यान का निरीक्षण किया। इस दौरान विधायक और सीडीओ ने उद्यान पंडित कुन्दन सिंह पंवार का उत्साहवर्धन कर उनके द्वारा बागवानी के क्षेत्र में किए जा रहे उत्कृष्ट कार्यों की जमकर सराहना की। वहीं बाहर से आई प्लम की कई प्रजाति को देखकर काफी ख़ुशी जाहिर की। सीडीओ वरुणा अग्रवाल ने अधिकारियों को किसानों के लिए नीतियां बनाने का आश्वासन भी दिया।

आपको बता दें कि नारायणी उद्यान फलों के उत्पादन के लिए प्रसिद्ध है। उघान की खूबसूरती लोगों को अपनी ओर आकर्षित कर रही है। उद्यान में विभिन्न प्रजाति के फलदार पौधे हैं। उद्यान पंडित के नाम से मशहूर कुंदन सिंह पंवार का बगीचा को देखने के लिए देश विदेश के लोग आते हैं। कई लोग उनसे बागवानी के गुर सीखते हैं। कुंदन पंवार ने बागवानी के क्षेत्र में नया मुकाम हासिल किया है। उद्यान पंडित कुंदन सिंह पंवार ने बताया कि उद्यान में सेब, आडू, प्लम, खुमानी नाशपाती, अखरोट, कीवी, आम अमरूद और लीची के फलदार पौधे हैं। नारायणी उद्यान में पॉली हाउस में उन्नत किस्मों के फल पौधों की नर्सरी तैयार होती है।
इस अवसर डीडीओ मो. असलम डीएचओ, ब्लॉक प्रमुख सीता रावत, कनिष्ठ प्रमुख समीर पंवार, मंडल अध्यक्ष नरेश पंवार, राजेश सजवाण सहित कई लोग मौजूद रहे।