राजकीय इंटर कॉलेज सितारगंज में शिक्षा को लेकर महत्वपूर्ण चर्चा, लक्ष्य निर्धारित कर बढ़ें आगे- मित्तल

राजकीय इंटर कॉलेज सितारगंज में शिक्षा को लेकर महत्वपूर्ण चर्चा, लक्ष्य निर्धारित कर बढ़ें आगे- मित्तल
सितारगंज (दीपक भारद्वाज)- राजकीय इंटर कॉलेज के सभागार में एक्सपर्ट टॉक के अवसर पर मुख्य अतिथि वरिष्ठ समाजसेवी महेश मित्तल ने शिक्षा को लेकर महत्वपूर्ण चर्चा की। उन्होंने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि शिक्षा मानव जीवन और समाज के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है । क्योंकि यह ज्ञान, कौशल और समझ विकसित करती है, जिससे व्यक्ति आत्मनिर्भर बनता है और समाज को बेहतर बनाने में योगदान देता है। जीवन का उद्देश्य मानवता के प्रति सदैव कार्य करना है हमारा मकसद समाज को जागरूक और मजबूत बनाना है ।

बच्चों को टिप्स देते हुए कहा कि मन स्थिर कर एक लाइन पर काम करें,दैनिक दिनचर्या का टाइम टेबल बनाएं और लक्ष्य निर्धारित कर आगे बढ़े सफलता आपके पास ही है बस इसे समझना और ट्रैक पर लाने की आवश्यकता है।वरिष्ठ आचार्य पंडित मनोज जोशी ने बच्चों को शिक्षा के माध्यम से जीवन को सफल बनाने पर प्रकाश डाला। प्रधानाचार्य रवींद्र पाठक ने सभी का आभार जताया।
इस मौके पर रविंदर पाठक,मनोज जोशी, संयोजक चंदन डसीला,गोपाल चिलवाल,बंशीधर रेखाड़ी, संजय शुक्ला,चारु चंदन जोशी, राजेंद्र सिंह समीर सौरभ आदि उपस्थित रहे।