ब्लॉक प्रमुख, ज्येष्ठ प्रमुख, कनिष्ठ प्रमुख सहित क्षेत्र पंचायत सदस्यों ने ली शपथ

0
IMG-20250830-WA0018.jpg

 

ब्लॉक प्रमुख, ज्येष्ठ प्रमुख, कनिष्ठ प्रमुख सहित क्षेत्र पंचायत सदस्यों ने ली शपथ

उत्तरकाशी

 

आज उत्तरकाशी जिला कलेक्ट्रेट के आडिटोरियम हाॅल में भट्टवाडी ब्लाक की नवनिर्वाचित ब्लाक प्रमुख ममता पंवार के शपथ ग्रहण समारोह में बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे गंगोत्री विधायक सुरेश चौहान।

 

इस अवसर पर प्रमुख ,जेष्ठ प्रमुख, कनिष्ठ प्रमुख सहित सभी क्षेत्रपंचायत सदस्यों ने शपथ ग्रहण ली।शपथ ग्रहण समारोह कार्यक्रम से पूर्व धराली में आई दैवीय आपदा में हताहत हुए लोगों को भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित की गई।

 

शपथ ग्रहण के पश्चात गंगोत्री विधायक सुरेश सिंह चौहान ने नवनिर्वाचित प्रमुख ममता पंवार को पुष्प गुच्छ भेंट कर नये कार्यालय की बधाई एवं शुभकामनाएं प्रेषित की।

 

इस अवसर पर विधायक सुरेश चौहान ने अपने सम्बोधन में पंचायत की सबसे छोटी इकाई ग्रामपंचायत में नवनिर्वाचित सभी प्रधान गणों को शुभकामनाएं देते हुए विकासशील एवं मजबूत पंचायत बनाने का आह्वान किया।

 

गांव की इस छोटी सरकार को मजबूत बनाने के लिए सभी को साथ लेकर चलने व ग्रामसभा स्तर पर आयोजित होने वाली बैठक में सभी को बढ़-चढ़कर प्रतिभाग करना चाहिए जिससे गांव का विकास सार्थक हो पाये।

 

विधायक ने कहा कि हमारी सरकार गांव गांव के विकास के लिए प्रतिबद्ध है और हमारी सरकार द्वारा कई जनकल्याणकारी योजनाओं को धरातल पर उतारा जा रहा है जो आम गरीब लोगों के कल्याण के लिए सार्थक है।

 

उसके पश्चात विधायक सुरेश चौहान ने डुंडा ब्लाक में जाकर नवनिर्वाचित ब्लाक प्रमुख राजदीप परमार के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल हुए।

 

विधायक सुरेश चौहान ने कहा कि गंगोत्री विधानसभा में यह पहला मौका है कि दोनों विकासखण्डो में पहली बार प्रमुख पद पर भारतीय जनता पार्टी से अधिकृत प्रत्याशी निर्विरोध चुने गए। यही नहीं जनपद में पहली बार जिलापंचायत अध्यक्ष चुनाव भी निर्विरोध जीतना भारतीय जनता पार्टी पर विश्वास की एक दृढ़ संकल्प को बताती है। और ऐसा भी पहली बार ही हुआ है कि गंगोत्री विधानसभा में कांग्रेस मुक्त का संकल्प भी पुरा हुआ है तो यह विश्वास आगे आने वाले चुनाव में भाजपा की जीत की गारंटी होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed