संवेदनशील बूथों पर रखें सुरक्षा के कड़े इंतजाम: डीएम – Dhanaulti Express

संवेदनशील बूथों पर रखें सुरक्षा के कड़े इंतजाम : डीएम
उत्तरकाशी- जनपद में त्रिस्तरीय पंचायत चुनावों के द्वितीय चरण में तीन विकासखंडों डुंडा, चिन्यालीसौड़ और भटवाड़ी में ग्राम पंचायतों के लिये दिनांक 28 जुलाई को होने वाले मतदान के दृष्टिगत, जिलाधिकारी एवं जिला निर्वाचन अधिकारी प्रशांत आर्य ने रविवार को मतदान हेतु बनाए गये विभिन्न बूथों का गहन निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने चुनाव बूथों पर पहुंचर तैयारियों का जायजा लिया और संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
निरीक्षण के दौरान जिला निर्वाचन अधिकारी ने सभी बूथों पर पेयजल, शौचालय, विद्युत आपूर्ति और दिव्यांग मतदाताओं के लिए रैंप की उपलब्धता तथा सभी जरूरी सुविधाएं सुनिश्चित रखने के निर्देश दिये।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने सुरक्षा व्यवस्था का भी जायजा लिया और संवेदनशील बूथों पर अतिरिक्त बल तैनात करने के निर्देश दिए।जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि निष्पक्ष, शांतिपूर्ण एवं पारदर्शी चुनाव संपन्न कराना जिला प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है। सभी संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि वे आदर्श आचार संहिता का कड़ाई से पालन सुनिश्चित करें और किसी भी प्रकार की अनियमितता का तत्काल संज्ञान लेकर उसे उच्च स्तर पर अवगत कराएं।
निरीक्षण के दौरान जिला निर्वाचन अधिकारी ने बूथों पर मतदान कर्मियों को उपलब्ध कराई गई मतदान सामग्री के रखरखाव और मतदान केंद्रों की सुरक्षा व्यवस्था की भी समीक्षा की। उन्होंने खंड विकास अधिकारी को निर्देशित किया कि वे मतदान से पूर्व सभी बूथों पर आवश्यक मूलभूत सुविधाओं की उपलब्धता सुनिश्चित करें।
डुंडा ब्लॉक के धौंतरी ग्राम पंचायत के आदर्श इंटर कॉलेज में बनाए गए बूथ के निरीक्षण के दौरान पोलिंग पार्टी के कक्ष को बदलने और बिजली पानी की सप्लाई व्यवस्था तत्काल सुचारू करने के कड़े निर्देश दिये।