मरोड़ में केदार बाबा का भव्य जागरण और विशाल भंडारा – Dhanaulti Express

नैनबाग: मरोड़ में केदार बाबा का भव्य जागरण और विशाल भंडारा
नैनबाग (शिवांश कुंवर) तहसील नैनबाग के ग्राम मरोड़ में श्रद्धा और भक्तिमय केदार बाबा का भव्य जागरण और विशाल भंडारा संपन्न हुआ। इस अवसर पर पूरे गाँव का वातावरण भक्तिमय रंग में डूबा रहा।
रातभर चले कार्यक्रम में गाँव की महिलाएँ पारंपरिक वेशभूषा में सजधज कर भजनों की धुन पर नृत्य किया,वहीं दूर-दराज़ से आए श्रद्धालुओं ने भी भजनों का आनंद लिया और केदार बाबा के जयकारों से पूरा गाँव गूंज उठा।
ग्रामवासी दर्शन लाल नौटियाल ने बताया कि मरोड़ में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी बड़े उत्साह और सहयोग से जागरण और भंडारे का आयोजन किया गया। उन्होंने कहा कि सभी ग्रामवासियों की एकजुटता और आस्था ही इस आयोजन को विशेष बनाती है। पूरी रात गूँजते भजनों और जयकारों ने वातावरण को आध्यात्मिक बना दिया और श्रद्धालुओं ने केदार बाबा से आशीर्वाद प्राप्त किया।
इस मौके पर जिला पंचायत सदस्य जोत सिंह रावत,दर्शन लाल नौटियाल, गुरु प्रसाद कवि, प्यारे लाल नौटियाल, संजय नौटियाल, लायक राम नौटियाल, राजेश नौटियाल,किशन नौटियाल, रविंद्र नौटियाल,अर्जुन रावत,गंभीर रावत समेत बड़ी संख्या में महिलाएँ, बुजुर्ग और युवा मौजूद रहे।