उत्तरकाशी के गंगनानी में हेलीकॉप्टर क्रैश – Dhanaulti Express

0
IMG-20250508-WA0001.jpg

बिग ब्रेकिंग: उत्तरकाशी के गंगनानी में हेलीकॉप्टर क्रैश

उत्तरकाशी (वीरेंद्र सिंह नेगी)–

सुबह 9 बजे गंगनानी से आगे हुआ एक हैलीकॉऱ हादसा.प्राइवेट कम्पनी का बताया जा रहा है हेलीकॉप्टर. गंगोत्री कि और जा रहा था ये हेलीकाफ्टर. मौके पर पहुंची स्थानीय लोग व पुलिस. विधायक गंगोत्री सुरेश सिंह चौहान ने गहरी संवेदना व्यक्त करते हुए जिलाधिकारी उत्तरकाशी को तत्काल मौके पर जाने का आदेश दिया।5 से 6 यात्री सवार थे जिसमें दो लोग अभी घायल बताए जा रहे हैं..

उक्त स्थान हेतु पुलिस, आर्मी फोर्स, आपदा प्रबंधन QRT , टीम 108 एंबुलेंस वाहन, तहसीलदार भटवाड़ी, BDOभटवाड़ी, राजस्व टीम रवाना की गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed