गंगोत्री राजमार्ग पर भारी भूस्खलन, आवाजाही ठप्प

गंगोत्री राजमार्ग पर भारी भूस्खलन, आवाजाही ठप्प
उत्तरकाशी- उत्तरकाशी गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग कल दिन से ही नालूपानी के पास भूस्खलन होने से मार्ग बाधित हो गया.अचानक पहाड़ी से मलबा और पत्थर गिरने के कारण यातायात पूरी तरह ठप हो गया।
मौके पर दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लगी है जिससे मार्ग पर आने जाने वालों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। सूचना मिलते ही बीआरओ की टीम मशीनरी के साथ भूस्खलन पर पहुंची और मार्ग को खोलने के लिए युद्धस्तर पर कार्य शुरू कर दिया। देर रात तक लगातार मलबा हटाने का कार्य जारी रहा।
अधिकारियों का कहना है कि यातायात सुचारु करने में अभी लगभग डेढ़ घंटे और लग सकते हैं। साथ ही बीआरओ और पीडब्ल्यूडी विभाग मिल कर इस आपदा की घड़ी में साथ नजर आए प्रशासन ने यात्रियों से धैर्य और सतर्कता बरतने की अपील की है।