डायरिया रोकथाम और विश्व स्तनपान सप्ताह के लिए स्वास्थ्य विभाग ने चलाया वृहद जागरूकता अभियान

डायरिया रोकथाम और विश्व स्तनपान सप्ताह के लिए स्वास्थ्य विभाग ने चलाया वृहद जागरूकता अभियान
उत्तरकाशी- स्वास्थ्य विभाग द्वारा शुक्रवार से अन्य सहयोगी विभागों की सहभागिता के साथ भारत सरकार एवं राज्य सरकार द्वारा दिये गये दिशा-निर्देशों के क्रम में 1अगस्त से 29 सितंबर 2025 तक डायरिया रोकथाम हेतु सघन डायरिया पखवाड़ा तथा 1 अगस्त से 7 अगस्त 2025 तक विश्व स्तनपान सप्ताह पूरे जनपद में चलाया जा रहा है जिसका मुख्य उद्देश्य शिशु मृत्युदर में कमी लाना है। साथ ही विश्व स्तनपान सप्ताह के दौरान जनपद के समस्त क्षेत्रों में ए एन एम वा आशा कार्यकत्रियों द्वारा घर – घर जाकर प्रसुता महिलाओं को शिशुओं को स्वयं का दूध पिलाए जाने हेतु प्रेरित किया जाएगा। स्तनपान से शिशुओं को होने वाले लाभ जैसे कि शिशु के व्यापक मानसिक विकास आदि के बारे में भी जानकारी प्रदान की जाएगी।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ बी एस रावत की अध्यक्षता में जिला महिला चिकित्सालय में कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला में डायरिया रोग, निमोनिया, कुपोषण से बचाव, स्तनपान के लाभ एवं लंग कैंसर के बारे में के अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी, बाल रोग विशेषज्ञ, छाती रोग विशेषज्ञ एवं कार्डियोलॉजिस्ट द्वारा जानकारी दी गई। वर्ल्ड लंग कैंसर डे के अवसर पर पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया एवं सर्वश्रेष्ठ पोस्टर प्रतियोगिता विजेताओं को स्मृति चिन्ह भेंटकर सम्मानित किया। इसके अतिरिक्त स्वास्थ्य विभाग की टीम के द्वारा राजकीय इंटर कॉलेज मुष्टिकसौद में छात्र-छात्राओं के बीच डायरिया रोग के प्रति जन जागरूकता कार्यक्रम चलाया।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी, डॉ0 बी0एस0 रावत द्वारा बताया गया कि मानूसन सीजन में पूरे परिवार के साथ बच्चों के स्वास्थ्य की देखभाल की विशेष आवश्यकता होती है क्योंकि मानसून सीजन में समुदाय स्तर पर अनेकों बीमारियां फैलने व प्रसार का खतरा बना रहता है साथ ही बच्चों में उल्टी एवं दस्त होने की संभावना अत्यधिक रहती है। उनके द्वारा जनपद के सभी नागरिकों से अपील की गई है कि आजकल पानी को साफ कपड़े से छानकर व उबालकर ही उपयोग करें। डायरिया पखवाड़े के अन्तर्गत राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम टीम द्वारा विद्यालयों एवं गांव में आशा तथा आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों द्वारा डायरिया रोकथाम हेतु वृह्द जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है साथ ही आवश्यकतानुसार ओ0आर0एस0 एवं जिंक की गोलियां वितरित की जाएंगी।
इस अवसर पर प्रमुख अधीक्षक डॉ पी एस पोखरियाल, फार्मासिस्ट बी एस पंवार, जिला चिकित्सालय के चिकित्सक एवं अन्य समस्त स्टाफ मौजूद रहा।