नौगांव के निकट बाइक सवार युवकों पर गुलदार का हमला

नौगांव के निकट बाइक सवार युवकों पर गुलदार का हमला
नौगांव (वीरेंद्र सिंह नेगी)- मंगलवार देर रात को यमुनोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग पर नौगांव के निकट बाइक सवार दो युवकों पर गुलदार ने घात लगाकर हमला कर दिया, जिससे दोनों युवक घायल हो गये, युवकों ने किसी तरह हो हल्ला कर गुलदार से जान बचाई। युवकों पर गुलदार के हमले से कुछ ही देर पहले उस क्षेत्र में वन विभाग की टीम भी गस्त पर थी, लेकिन गुलदार उनके सामने नहीं फटका.
वन क्षेत्राधिकारी शेखर राणा ने बताया कि मंगलवार रात लगभग 12 बजे सौली बैन्ड के निकट राष्ट्रीय राजमार्ग पर बाइक सवार लोगों पर गुलदार ने हमला किया है जिसमें दो युवक घायल हुए हैं जिनका प्राथमिक इलाज करवाया गया है।
वन क्षेत्राधिकारी ने बताया कि नाइट पेट्रोलिंग हेतु टीम बड़ा दिया गया है। उच्च अधिकारियों से निर्देशानुसार पिंजरा लगाने की कार्यवाही की जाएगी। नौगांव के आसपास इसी माह गुलदार के हमले की ये दूसरी घटना है, जबकि दो माह में तीन बार गुलदार के हमले हो चुके हैं। गुलदार के लगातार हमलों से लोग दहशत में है। स्थानीय लोगों का कहना है कि वन विभाग गुलदार को पकड़ने के लिए पिंजरा लगाने में लापरवाही कर रहा है, जिससे गुलदार किसी भी समय बड़ी घटना को अंजाम दें सकता है।