भद्रराज मंदिर त्याड़े डांडे में हुआ भव्य पूजाऊज धार्मिक आयोजन

भद्रराज मंदिर त्याड़े डांडे में हुआ भव्य पूजाऊज धार्मिक आयोजन
नैनबाग (शिवांश कुंवर)- तहसील नैनबाग के अंतर्गत जयद्वार क्षेत्र के प्रसिद्ध भद्रराज मंदिर (त्याड़े डांडे) में भव्य पूजाऊज धार्मिक आयोजन संपन्न हुआ। इस अवसर पर क्षेत्रभर से श्रद्धालु पैदल यात्रा करते हुए मंदिर पहुंचे और भद्राज देवता की विधिवत पूजा-अर्चना कर सुख-समृद्धि की कामना की।

भक्तों ने पारंपरिक जौनपुरी वेशभूषा में सजधज कर जौनपुरी नृत्य की मनमोहक प्रस्तुति दी। मंदिर प्रांगण भद्राज देवता के जयकारों से गुंजायमान रहा। श्रद्धालुओं की आस्था और उत्साह से पूरा वातावरण भक्तिमय हो गया। भद्रराज देवता मंदिर समिति की ओर से आयोजन में सहयोग करने वाले श्रद्धालुओं को सम्मानित किया गया और समिति ने सभी का आभार व्यक्त किया।
इस अवसर पर मंदिर समिति के अध्यक्ष सुनील पंवार, सचिव दिनेश तोमर, अर्जुन पंवार, पुजारी जबर सिंह पंवार,राजेश लेखवार,अरविंद रावत, अजय कैंतुरा, अरविंद रावत (बिन्नी),ग्राम प्रधान जयद्वार धिरेन्द्र वर्मा,ग्राम प्रधान पाब सुरेश कैंतुरा, प्रधान द्वारगढ़ रोशन वर्मा, दिनेश कैंतुरा, जगमोहन पंवार समेत बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित रहे।