भारी बारिश से गंगोत्री NH कई जगह बंद, नदियों का जल स्तर बढ़ा

भारी बारिश से गंगोत्री NH कई जगह बंद, नदियों का जल स्तर बढ़ा
उत्तरकाशी
लगातार हो रही अत्यधिक वर्षा से उत्तरकाशी जनपद गंगोत्री नेशनल हाइवे जंहा कई जगहों से बंद हैं. वहीं दूसरी और भागीरथी (गंगा )नदी ने भी रौद्र रूप धारण कर रखा हैं. जनपद के पहाड़ो से निकल रहे नाले (गदेरे )जो सीधे भागीरथी (गंगा )नदी के साथ मिल कर अत्यधिक मात्रा में बह रही हैं.
भटवाड़ी ब्लाक में पापड़ गाड़ (गदेरा, नाला )के आने से जंहा गंगोत्री NH बंद हुआ हैं. NH के साथ -साथ भागीरथी का जल स्तर भी काफी उफान में देखने को मिल रहा हैं. प्रशासन द्वारा उत्तरकाशी के जनमानस से अपील कर रखी हैं. मौसम को देखते हुए यात्रा ना करे साथ ही नदी किनारे ना जाया जाये.
उतरकाशी प्रशासन द्वारा वर्तमान में मार्ग की स्थिति भी बताई गई हैं. जिसमे गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग स्थान नेताला, नलुणा, विशनपुर, पापड़गाड में मलवा एवं बोल्डर आने से अवरूद्ध हुआ है। बी0आर0ओ0 द्वारा मार्ग सुचारू किये जाने हेतु कार्य गतिमान है। इसके अतिरिक्त हर्षिल और धराली के बीच मार्ग अवरूद्ध है. यमुनोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग कल्याणी, महरगॉव, डाबरकोट, सिलाई बैण्ड के पास, जंगलचट्टी, बनास एवं नारदचट्टी में मार्ग अवरूद्ध है। जंगलचट्टी एवं डाबरकोट में मार्ग सुलभ किये जाने कार्य गतिमान है। बड़कोट-डामटा-विकास नगर राष्ट्रीय राजमार्ग यातायात सुचारू है।उत्तरकाशी-सुवाखोली मोटर मार्ग यातायात हेतु सुचारू है। उत्तरकाशी-लम्बगॉंव मोटर मार्ग यातायात हेतु सुचारू है।