गंगोत्री विधायक सुरेश चौहान ने किया अपना चुनावी वादा पूरा

0
IMG-20250528-WA0035.jpg

गंगोत्री विधायक सुरेश चौहान ने किया अपना चुनावी वादा पूरा

 

 

उत्तरकाशी (वीरेंद्र सिंह नेगी)·गंगोत्री विधायक सुरेश सिंह चौहान ने अपने 2022 के चुनाव में महिला मंगल दलों से वादा पुरा किया है जिसमें उन्होंने प्रत्येक गांव की महिला मंगल दलों को उनके प्रस्ताव पर अपनी विधायक निधि से एक-एक लाख रुपए देने का वादा किया था. जिसमें अधिकांश ग्रामसभाओं की महिला मंगल दलों द्वारा अपने मांगपत्र में स्वागत गेट, मन्दिर सौंदर्यीकरण, आम रास्ता निर्माण सहित अन्य जरूरी योजनाओं का प्रस्ताव रखा था. जिनको विधायक ने तत्काल अपनी विधायक निधि से पुरा कर लिया था। लेकिन जिन ग्रामसभाओं की महिला मंगल दलों द्वारा अपने मांगपत्र में बर्तन इत्यादि सामान की डिमांड की गई थी उन्हें सामान दिया जा रहा है।

 

 

इससे पहले विधायक ने विकासखण्ड डुंडा के लगभग 80 महिला मंगल दलों को बर्तन आदि सामान वितरित किए थे और अब भट्टवाडी ब्लॉक के 45 गांवों को यह सम्मान दिया जा रहा है। विधायक सुरेश सिंह चौहान ने कहा कि जिन ग्रामसभाओं की महिला मंगल दलों द्वारा अभी तक मेरे पास कोई प्रस्ताव नहीं आया है वो जल्द से जल्द अपना प्रस्ताव दे.मैं उन्हें भी उनके प्रस्ताव पर उनकी इच्छा अनुसार सामाग्री देने के लिए प्रतिबद्ध हूं।

 

गंगोत्री विधायक सुरेश सिंह चौहान ने अपने चुनावी वादों के साथ विधानसभा में कई कार्य किए हैं.वहीं विधायक ने कहा कि मैंने अपनी विधायक निधि को ग्रामीणों के मांगपत्र अनुसार प्रत्येक ग्रामसभाओं में दी है ऐसी कोई भी ग्रामसभा नहीं है जिसमें मेरे द्वारा अभी तक विकासकार्य न हुआ हो।

 

विधायक ने कहा कि जिस तरह केन्द्रीय नेतृत्व एवं प्रदेश नेतृत्व के द्वारा कयी जनकल्याणकारी योजनाओं को धरातल पर उतारा गया है ठीक उसी तरह मैंने भी कोशिश की है कि मैं भी अधिक से अधिक जनकल्याणकारी योजनाओं को आम लोगों तक पहुंचा सकु। वहीं सामन वितरण होने पर सभी महिलाओं ने विधायक का आभार व्यक्त करते हुए उन्हें आशीर्वाद स्वरूप अपनी खुशी व्यक्त किया।

 

इस मौके पर भारतीय जनता पार्टी के भट्टवाडी मंडल अध्यक्ष मनोजेन्द्र सिंह रावत, भागीरथी मंडल अध्यक्ष राजेश राणा , पूर्व जिला सहकारी बैंक अध्यक्ष विक्रम सिंह रावत, विजयपाल मखलोगा, मनोज पंवार, प्रताब रावत, गजेन्द्र थनवांड, अरविंद नेगी,अतर राणा,अविनाश रावत,लक्ष्मण पंवार,धर्मेंद्र पंवार,पुरण सिंह,प्रवीन प्रज्ञान,मंजीत राणा सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed