नवजात बच्चे समेत चार लोगों की मौत – Dhanaulti Express

दर्दनाक हादसा: नवजात बच्चे समेत चार लोगों की मौत
हल्द्वानी- हल्द्वानी मंडी समिति के गेट के सामने कैनाल नहर के पास दर्दनाक सड़क हादसा हो गया, जिसमें नवजात शिशु सहित एक ही परिवार के चार लोगों की मौत हो गई, जबकि तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। जानकारी के अनुसार ग्राम बरा किच्छा निवासी रामा अपनी पत्नी निर्मला, तीन दिन के नवजात शिशु और परिवारजनों के साथ कार में सवार होकर सुशीला तिवारी अस्पताल से डिस्चार्ज होने के बाद गांव लौट रहे थे। इसी दौरान कैनाल नहर के पास चालक वाहन से नियंत्रण खो बैठा और कार सीधा नहर में जा गिरी। घटना के बाद आसपास मौजूद स्थानीय लोगों ने पुलिस और फायर ब्रिगेड को सूचना दी। नैनीताल फायर स्टेशन की टीम ने मौके पर पहुंचकर रेस्क्यू अभियान शुरू किया। मुख्य अग्निशमन अधिकारी गौरव किरार ने बताया कि कार नहर में गिरने से बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई थी, जिसके कारण उसमें फंसे लोगों को बाहर निकालने में काफी मशक्कत करनी पड़ी। घायलों को गंभीर हालत में सुशीला तिवारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं घटना पर सीएम धामी ने दुख जताया। हल्द्वानी में हुई कार दुर्घटना में चार लोगों के निधन एवं तीन लोगों के घायल होने की दुखद सूचना प्राप्त हुई। ईश्वर दिवंगतों की आत्मा को श्रीचरणों में स्थान एवं शोकाकुल परिजनों को यह असीम दुःख सहन करने की शक्ति प्रदान करें।
मृतकों की पहचान
1- नीतू (34 वर्ष)
2- कमला देवी (51 वर्ष)
3- राकेश (32 वर्ष)
4- तीन दिन का नवजात शिशु
घायल व्यक्तियों में रामा (27 वर्ष), रमेश (39 वर्ष) और वाहन चालक श्यामलाल (40 वर्ष) शामिल हैं, जिन्हें गंभीर हालत में सुशीला तिवारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।