कृषि मंत्री गणेश जोशी से भटवाड़ी पूर्व ब्लॉक प्रमुख विनीता रावत ने हर्षिल घाटी के बागवानों की समस्याओं को लेकर की मुलाकात

कृषि मंत्री गणेश जोशी से भटवाड़ी पूर्व ब्लॉक प्रमुख विनीता रावत ने हर्षिल घाटी के बागवानों की समस्याओं को लेकर की मुलाकात
उत्तरकाशी (वीरेंद्र सिंह नेगी)- भटवाड़ी ब्लॉक की हर्षिल घाटी में इस समय सेब बागवान गंभीर संकट से गुजर रहे हैं. हाल ही में आई आपदा ने क्षेत्र के ग्रामीणों और बागवानों को भारी नुकसान पहुँचा. कई परिवारों की ज़मीन, मकान और फसलें बर्बाद हुई. इस आपदा से उबर भी नहीं पाए थे कि लगातार बारिश और मार्ग अवरुद्ध होने से अब सेब की फसल को बाजार तक पहुँचाना मुश्किल हो गया।
विनीता रावत ने कृषि एवं उद्यान मंत्री गणेश जोशी को पत्र लिखकर निवेदन किया कि इस वर्ष बागवानों की फसल को सरकारी स्तर पर न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) पर खरीदा जाए, ताकि उन्हें दोहरी मार से बचाया जा सके।
पूर्व प्रमुख ने कहा सड़क मार्ग बाधित होने और परिवहन व्यवस्था चरमराने से बागवानों की उपज बाजार तक नहीं पहुंच पा रही है, जिसमें 50 से 60 प्रतिशत से अधिक बागवानों को औने-पौने दामों में फसल बेचनी पड़ सकती है। आपदा से पहले ही ग्रामीणों को भारी क्षति हुई है.यदि सेब की फसल का सही मूल्य नहीं मिला तो बागवान आर्थिक रूप से टूट जाएंगे.पूर्व ब्लॉक प्रमुख ने सरकार से आग्रह किया है कि GMVN या अन्य सरकारी एजेंसी के माध्यम से तुरंत फसल खरीद ने की व्यवस्था की जाए.जिसमे मंत्री ने सचिव को निर्देश दिए कि किसानों की समस्याओं का समाधान जल्दी से जल्दी किया जाए। टॉप ऑफ़ योजना एवं अन्य एजेंसी के माध्यम से किसानों को पूर्व की भांति सेब का निर्धारित मूल्य दिया जाए, जिससे किसानों को कोई परेशानी न उठाना पड़ सके। साथ ही पूर्व प्रमुख ने कहा यह सिर्फ सेब खरीदने का मामला नहीं है.यह हमारे किसानों और बागवानों की आजीविका बचाने का प्रश्न है। सरकार से निवेदन है कि इस विषय पर शीघ्र कार्रवाई की जाए।