लोक गायिका सीमा चौहान बनी ज्येष्ठ प्रमुख – Dhanaulti Express

लोक गायिका सीमा चौहान बनी ज्येष्ठ प्रमुख
उत्तरकाशी(रोबिन वर्मा): उत्तरकाशी जनपद के नौगांव ब्लॉक के जेष्ठ प्रमुख पद पर निर्दलीय प्रत्याशी लोक गायिका सीमा चौहान ने जीत दर्ज की है, सभी 40 क्षेत्र पंचायत सदस्यों ने मतदान की कार्रवाई में भागीदारी की। मतदान में सभी क्षेत्र पंचायत सदस्य मौजूद रहे।
जानकारी के अनुसार नौगांव जेष्ठ प्रमुख पद पर इस बार भाजपा को करारी हार का सामना करना पड़ा है। ब्लॉक प्रमुख पद पर निर्दलीय के तौर पर विकास खंड नौगांव से सीमा चौहान ने जेष्ठ प्रमुख के लिए अपनी दावेदारी की थी , और अपने प्रतिद्वंदी से 23-17 के अंतर से जीत दर्ज की।
जेष्ठ प्रमुख बनने पर सीमा चौहान ने सभी क्षेत्रवासियों एवं सदस्यों का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि विकासखंड में विकास से जुड़ी समस्याओं के समाधान को तत्परता से काम किया जाएगा। जन हित को प्राथमिकता में रखकर क्षेत्र के विकास के लिए काम किया जाएगा।
निर्वाचित होने के बाद ज्येष्ठ प्रमुख सीमा चौहान का जुगड़गांव वार्ड के लोदन, ओडगांव , जुगाडगांव, मौलागांव के ग्राम वासियों ने माल्यार्पण कर नवनिर्वाचित जेष्ठ प्रमुख का जोरदार स्वागत किया , इस दौरान जुगड़गांव वार्ड के विकास को लेकर हर संभव प्रयास करने की बात कही।