नैनबाग के ग्राम खरसोन में ताश की पत्तों की तरह भर भराकर गिरी दीवार

नैनबाग के ग्राम खरसोन में ताश की पत्तों की तरह भर भराकर गिरी दीवार
नैनबाग- पहाड़ों में लगातार हो रही भारी बारिश से आफत बनकर बरस रही है। नैनबाग के ग्राम खरसोन में देर रात दीवार ताश के पत्तों की तरह भरभराकर गिर गई, जिससे कि बड़ा हादसा टल गया। कई मकानों को खतरा बना है। गनीमत यह रही कि जान का कोई नुकसान नहीं हुआ है। उप निरीक्षक बलदेव सिंह तोमर ने भूस्खलन क्षेत्र का स्थलीय निरीक्षण किया। वहीं दूसरी ओर जयद्वार मल्ला में तीन आवासीय मकान भी खतरे की जद में आ गए हैं। कुछ घरों में दरारें पड़ गई है।
ग्राम प्रधान स्वाति देवी ने बताया कि देर रात दीवार गिरने से खतरा बना है। वहीं उन्होंने प्रशासन से मांग की है कि जल्द से जल्द सुरक्षा दीवार लगाई जाए जिससे कि किसी बड़ी हानि को रोका जा सके।
स्थानीय निवासी मयंक बिजल्वाण ने कहा कि खरसोन में भू-धंसाव की गंभीर समस्या उत्पन्न हो गई है। भू-धंसाव सीधे मकानों की नींव के नीचे हो रहा है, जिससे किसी भी समय बड़े नुकसान की आशंका बनी हुई है।
जिला पंचायत सदस्य जोत सिंह रावत ने बताया कि इस संबंध में जिलाधिकारी को अवगत करा दिया है। इसके साथ ही क्षेत्र के कई स्थानों में आई आपदा को लेकर भी बातचीत हुई है।
उप निरीक्षक बलदेव सिंह तोमर ने बताया कि बारिश के चलते भूस्खलन हुआ है। सुरक्षा निर्माण की रिपोर्ट उच्च अधिकारियों को भेज दी गई है।