बदमाश और पुलिस के बीच हरिद्वार में हुई मुठभेड़, बदमाश हुआ घायल

0

 

बदमाश और पुलिस के बीच हरिद्वार में हुई मुठभेड़, बदमाश हुआ घायल

 

कार सवार तीन बदमाश में एक को लगी गोली, देहरादून पुलिस टीम लगातार लगी थी बदमाश के पीछे ,सूचना पर गिरफ्तारी के दौरान हुई मुठभेड़

 

देहरादून हरिद्वार पुलिस की संयुक्त घेराबंदी में हुई कार्यवाही

 

  

देहरादून- जनपद हरिद्वार के बहादराबाद क्षेत्र में पुलिस की कार सवार बदमाशों से मुठभेड़ हो गई। मुठभेड़ में बदमाशों ने पुलिस टीम पर अंधाधुंध गोलियां चलानी शुरू कर दी। किसी तरह पुलिस ने अपना बचाव किया और जवाबी कार्रवाई में एक गोली बदमाश के पैर में मारी। घायल बदमाश को पुलिस ने हिरासत में लेकर अस्पताल भेजा है। जबकि दो बदमाश कार छोड़ अंधेरा होने का फायदा उठाकर मौके से फरार हो गए है। जिनकी गिरफ्तारी के प्रयास पुलिस कर रही है। मौके पर पुलिस को बदमाश के कब्जे से एक 315 बोर का देसी तमंचा, दो जिंदा कारतूस और खोखे बरामद हुए हैं। कार को पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया है। जनपद देहरादून के पुलिस कप्तान अजय सिंह ने बताया कि रायवाला थाना क्षेत्र हुई चार चोरियों का खुलासा करने का प्रयास पुलिस कर रही है। इसी कड़ी में पुलिस को सूचना मिली कि चोरों की कार रुड़की से हरिद्वार की ओर आ रही हैं। सूचना के आधार पर हरिद्वार देहरादून पुलिस और एसओजी ने कार का पीछा किया। बहादराबाद पहुंचने पर चोरों को शक हुआ और उन्होंने पुलिस टीम पर फायरिंग शुरू कर दी। फायरिंग होने पर पुलिस को पता चला कि कार सवार केवल चोर नहीं बल्कि हथियारबंद बदमाश है। अपना बचाव करते हुए पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई की। इस दौरान एक गोली बदमाश के पैर में जा लगी। घायल अवस्था में पुलिस ने बदमाश को उठाया और अस्पताल पहुंचाया। इस दौरान दो बदमाश अंधेरा होने का फायदा उठाकर मौके से फरार हो गए। घटना स्थल से पुलिस को बदमाश के कब्जे से एक 315 बोर का देसी तमंचा, दो जिंदा कारतूस और खोखे बरामद हुए। पुलिस कप्तान ने बताया कि घायल बदमाश की पहचान फरमान निवासी सहारनपुर उत्तर प्रदेश के रूप में हुई है। जिसने रायवाला थाना क्षेत्र में अपने साथियों के साथ मिलकर चोरी की वारदातों को अंजाम दिया है। बदमाश पहले भी आपराधिक मामलों में जेल की हवा खा चुका है। बदमाश के खिलाफ कितने मुकदमे किस राज्य में दर्ज है। इसकी जानकारी की जा रही है। बदमाशों की कर को पुलिस ने कब्जे में लिया है। कार के अंदर पुलिस को तीन फर्जी नंबर प्लेट भी बरामद हुई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed