विकासनगर क्षेत्र में हुई गोकशी की घटना का दून पुलिस ने किया खुलासा, 06 आरोपियों को किया गिरफ्तार

0
WhatsApp-Image-2025-04-03-at-2.41.45-PM.jpeg

विकासनगर क्षेत्र में हुई गोकशी की घटना का दून पुलिस ने किया खुलासा, 06 आरोपियों को किया गिरफ्तार

विकासनगर- विकासनगर क्षेत्र में हुई गोकशी की घटना का पुलिस ने खुलासा कर दिया। पुलिस ने घटना को अंजाम देने वाले 06 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के कब्जे से घटना में प्रयुक्त चापड़, धारदार खुखरी, पशु कटान के उपकरण और लकड़ी के गुटके भी बरामद किये हैं। पुलिस ने कोर्ट के आदेश पर आरोपियों को सलाखों के पीछे पहुंचा दिया है। बता दें कि बीते कल डाकपत्थर क्षेत्र स्थित बैराज झूला पुल के पास गौ-वंश पशु के अवशेष पड़े मिले थे। वहीं घटना की संवेदनशीलता को देखते हुए एसएसपी अजय सिंह ने आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए अलग-अलग पुलिस टीमें गठित की। पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर डाकपत्थर बैराज निकट कूड़ा घाटी यमुनानदी के किनारे विकासनगर से घटना में शामिल 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपी नदी किनारे घूमने वाले आवारा पशुओं को जंगल में ले जाकर उनका अवैध कटान करते थे। एक आरोपी पहले भी गौकशी, एनडीपीएस सहित अन्य अपराधों में जेल जा चुके है। आरोपियों के खिलाफ जनपद के अलग-अलग थानों में विभिन्न आपराधिक घटनाओं के कई मुकदमे दर्ज हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed