जाखधार के सनातन आश्रम के पास सड़क पर भू -धंसाव से आश्रम को खतरा – Dhanaulti Express

नैनबाग: जाखधार के सनातन आश्रम के पास सड़क पर भू -धंसाव से आश्रम को खतरा
नैनबाग(राजीव डोभाल)–नैनबाग क्षेत्र में लगातार मूसलाधार बारिश के चलते मरोड़- ऐंदी बनचोरा मोटर मार्ग पर भू घंसाव के कारण जाखधार के समीप सनातन आश्रम को खतरा उत्पन्न हो गया है। यहां पर लगभग 3 वर्षों से भू-धंसाव की स्थिति बनी हुई है । कल अत्यधिक वर्षा के कारण भू-धंसाव होने से सड़क का कुछ हिस्सा नीचे टूट गया है। सड़क का सारा मलवा नीचे आश्रम में जा रहा है जिस कारण आश्रम में दरारें आ गई है।
मरोड़ -ऐंदी बनचोरा मोटर उक्त स्थान पर कई वर्षों से सड़क खस्ताहाल की स्थिति में है। सड़क का काफी हिस्सा धंस गया है । लोक निर्माण विभाग थत्युड़ जौनपुर के अधिकारियों द्वारा कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है जबकि विभाग को उक्त स्थान पर सुरक्षा दीवार हेतु कई बार गांव वालों आश्रम द्वारा प्रार्थना पत्र दिए गए हैं। भू- धंसाव बढ़ता जा रहा है ।
भू -धंसाव होने के कारण सड़क के नीचे बना आश्रम खतरे की जद में आ गया है।
आश्रम समिति के अध्यक्ष व नर्निर्वाचित प्रधान म्याणी जाखघार जयेंद्र सिंह रमोला व आश्रम की प्रबंधक प्रतिमा साजवाण का कहना है कि हमारे द्वारा लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को वर्षा से पहले कई बार सुरक्षा दीवार लगाने हेतु लिखित व मौखिक रूप से अवगत करा चुके है। किंतु विभाग कुंभकरण नींद में सोया हुआ है विभाग की लापरवाही उदासीनता के चलते सड़क का कुछ हिस्सा नीचे गिर गया है जिस कारण हमें व हमारे आश्रम को खतरा बना हुआ है। सुरक्षा के उपाय नहीं किए गए तो बड़ी घटना हो सकती है जिसकी संपूर्ण जिम्मेदारी लोक निर्माण विभाग थत्युड़ जौनपुर की होगी।
सोनू त्यागी अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग थत्युड़ जौनपुर का कहना है कि हमारे द्वारा एस्टीमेट बनाकर स्वीकृति हेतु भेजा जा रहा है। स्वीकृत होते ही जल्द से जल्द सुरक्षा दीवार का कार्य करवा दिया जाएगा।