हर्षिल में तिलगाडा में फिर से आया मलबा, प्रशासन मुस्तैद

0
WhatsApp-Image-2025-09-04-at-12.27.00-PM-1.jpeg

हर्षिल में तिलगाडा में फिर से आया मलबा, प्रशासन मुस्तैद

 

उत्तरकाशी- पहाड़ो में लगातार हो रही बारिश से जंहा आम जीवन अस्त व्यस्त हो रहा हैं. नेशनल हाइवे भी आये दिन बंद हुए जा रहे हैं. संबंधित विभाग मार्गो को खोलने में जुटा हुआ हैं. यही दूसरी और प्रशासन पहाड़ो कि चोटियों के तरफ विशेष नजर गड़ाए बैठा हैं.

बात करे उत्तरकाशी जिले के हर्षिल धराली कि तो अभी इन जगहों पर भूधंसाव थोड़ी -थोड़ी मात्रा में अभी भी देखने को मिल रहा हैं. हर्षिल घाटी तिलगाडा में अभी भी पहाड़ो से मलबा आते देखा जा रहा हैं. प्रशासन बड़ी मुस्तैदी से मुख्य जगहों में विशेष नजर गड़ाए बैठा हैं. कोई बड़ी आपदा आने से पहले जन जीवन को सुरक्षित किया जा सके.

उत्तरकाशी जिले में ज्यादा मात्रा में बारिश होने पहाड़ी क्षेत्रों में अभी भी खतरा बना हुआ हैं. हर्षिल घाटी भी इसी खतरे कि जद में हैं. हर्षिल घाटी के पहाड़ो में बन रहे झील व् मलबा बनना आमजीवन के लिए घातक हो सकता हैं.हालाँकि प्रशासन द्बारा इन मुख्य जगहों को चिन्हित किया गया हैं. जिस पर प्रशासन मॉनिटर भी कर रहा हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed