चैतन्या टेक्नो स्कूल सितारगंज में दसवीं, बारहवीं के मेधावियों को किया पुरस्कृत

चैतन्या टेक्नो स्कूल सितारगंज में दसवीं, बारहवीं के मेधावियों को किया पुरस्कृत
सितारगंज (दीपक भारद्वाज): चैतन्या टेक्नो स्कूल सितारगंज-2 के तत्वावधान में मेधावियों को सम्मानित एवं पुरस्कृत किया गया विद्यालय सभागार में मुख्य अतिथि प्रसिद्ध शिक्षाविद् समाजसेवी राजेश शैली एवं इंदु शैली, मीडिया प्रभारी, प्रधानाचार्या अमृता पांडे एकेडमिक डीन रनदीप सिंह के करकमलों द्वारा दीप प्रज्ज्वल व सरस्वती वंदना के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम में पत्रकार राजेंद्र तिवारी, दीपक भारद्वाज, हनीफ बाबा, नारायण सिंह रावत, विकास गुप्ता को किया सम्मानित।
|इस उपलक्ष्य पर मेधावियों के अभिभावको की भी गरिमामय उपस्थित रही| उन्होंने विद्यालय के परीक्षाफल परिणाम की सराहना करते हुए अपने- अपने विचार रखें| मुख्य अतिथि ने विचार रखते हुए कहा कि सकारात्मक दृष्टिकोण के साथ जीवन में आने वाली चुनौतियों का सामना करते हुए तथा अपनी इच्छाओं को वश में कर अपनी नकारात्मक सोच को सकारात्मक सोच में बदलना और अपने सोचने की क्षमता को विकसित करके आगे की ओर बढ़ना ही जीवन की सार्थकता है|प्रधानाचार्या अमृता पांडे ने बताया कि हमारा उद्देश्य केवल शिक्षा तक सीमित नहीं बल्कि छात्रों के अंदर विभिन्न प्रकार की प्रतिभाओं को उजागर करके उनका सर्वांगीण विकास करना है|एकेडमिक डीन ने आए हुए अभिभावक गणो का विशेष आभार प्रकट करते हुए अभिभावकों का धन्यवाद ज्ञापित किया |इस दौरान पत्रकार राजेंद्र तिवारी, दीपक भारद्वाज, हनीफ बाबा, नारायण सिंह रावत, विकास गुप्ता को मुख्य अतिथि राजेश शैली, स्कूल की प्रधानाचार्य अमृता पांडे ने बुक भेंट कर सम्मानित किया। इस मौके पर विद्यालय की समस्त अध्यापक -अध्यापिकाएँ उपस्थित रहे|