वीरपुर डुंडा में हर्ष के साथ मनाई बुद्ध पूर्णिमा – Dhanaulti Express

उत्तरकाशी: वीरपुर डुंडा में हर्ष के साथ मनाई बुद्ध पूर्णिमा
उत्तरकाशी (वीरेंद्र सिंह नेगी)–आज पूरे देश में श्रद्धा और भक्ति के साथ बुद्ध पूर्णिमा का पावन पर्व मनाया जा रहा है। यह दिन भगवान गौतम बुद्ध के जन्म, ज्ञान प्राप्ति (बोधि) और महापरिनिर्वाण — तीनों महत्वपूर्ण घटनाओं की स्मृति में मनाया जाता है। वैशाख मास की पूर्णिमा को मनाया जाने वाला यह पर्व न केवल बौद्ध धर्मावलंबियों के लिए, बल्कि संपूर्ण मानवता के लिए शांति, करुणा और ज्ञान का प्रतीक है।
इस वर्ष बुद्ध पूर्णिमा 12 मई को पड़ रही है और देशभर के बौद्ध विहारों, मठों और तीर्थस्थलों पर विशेष पूजा-अर्चना, प्रवचन तथा ध्यान सत्रों का आयोजन किया गया है। जनपद उत्तरकाशी के वीरपुर डुंडा गाँव में शोभा यात्राएँ एवं दान कार्यक्रम भी आयोजित किए जा रहे हैं। यह अवसर में बुद्ध के जीवन से प्रेरणा लेने और उनके बताए आठ मार्ग तथा मध्य मार्ग को अपनाकर एक शांतिपूर्ण और नैतिक समाज के निर्माण की दिशा में कार्य करने की प्रेरणा देता है। इस पर्व को शांतिपूर्ण ढंग से मनाने के लिए पुलिस प्रशासन द्वारा आवश्यक प्रबंध किए।गए हैं