जिला पंचायत अध्यक्ष रमेश चौहान का निर्विरोध निर्वाचित होने पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने किया फूल मालाओं से भव्य स्वागत


जिला पंचायत अध्यक्ष रमेश चौहान का निर्विरोध निर्वाचित होने पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने किया फूल मालाओं से भव्य स्वागत
उत्तरकाशी (वीरेंद्र सिंह नेगी)- जिला पंचायत अध्यक्ष पद पर भाजपा अधिकृत प्रत्याशी रमेश चौहान का निर्विरोध निर्वाचित होने पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने फूल मालाओं से भव्य स्वागत किया। इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष रमेश चौहान ने कहा मां गंगा मां यमुना और जनता के आशीर्वाद से जिला पंचायत का अध्यक्ष बना। जनपद उत्तरकाशी को विकास की नई ऊंचाइयों पर पहुंचाने का पूरा प्रयास किया जायेगा।
जनता की हमसे काफी उम्मीदें है जिन पर मैं खरा उतरने की पूरा कोशिश करूंगा। नवनियुक्त जिला पंचायत अध्यक्ष रमेश चौहान ने कहा कि चुनौतियों को पार करते हुए हम सभी आगे बढ़ेंगे और जनपद में विकास की लकीर खींचेंगे। जनता ने मुझे जो दायित्व दिया है.जनता के विश्वास पर खरा उतरेंगे।
रमेश चौहान की शिक्षा
रमेश चौहान मूलतः मोरी ब्लाक से सरस्वती शिशु मंदिर के विधार्थी रहे है जिन्होंने मोरी ब्लॉक से कक्षा शिशु से पंचम (1से 5)तक शिक्षा ग्रहण की। उसके बाद कक्षा 6 विद्या मंदिर पुरोला से शिक्षा ली। उसके बाद सप्तम व अष्टम इंटर कॉलेज मोरी से किया। कक्षा नवम व दशम श्री नगर पौड़ी गढ़वाल से किया। 11 और 12 वीं इंटर कॉलेज मोरी द्वारा किया गया। उसके बाद रमेश चौहान ने उत्तरकाशी PG कॉलेज में अपनी शिक्षा ग्रहण की। पोलटिक्स में ये ABVP के साथ जुड़े, जिसमें 2002-03 छात्र संघ महामंत्री रहे। 2004-05 प्रदेश कार्यसमिति सदस्य रहे। रमेश चौहान 2022 के विधानसभा चुनाव के जिला अध्यक्ष भी रहे। 2024 में टिहरी लोक सभा संयोजक भी रहे।
रमेश चौहान काफी समय पहले से राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ पृष्ठभूमि से जुड़े हुए हैं और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ तृतीय वर्ष प्रशिक्षण प्राप्त है। संघ के विभिन्न पदों में भी रहे है साथ ही देश के राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के बड़े पदाधिकारी व स्वर्गीय डॉ नित्यानंद स्वामी के नजदीक रहे। उत्तरकाशी भारतीय जनता पार्टी के पूर्व जिला अध्यक्ष रह चुके हैं भारतीय जनता पार्टी ने रमेश चौहान को इस समय जिला पंचायत उत्तरकाशी अध्यक्ष पद पर निर्विरोध प्रत्याशी घोषित किया। उत्तरकाशी में जिला पंचायत अध्यक्ष पद पर रमेश चौहान को निर्विरोध जिला पंचायत अध्यक्ष बनाया। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बताते चलें कि रमेश चौहान राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ पृष्ठभूमि से जुड़े हुए हैं। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ तृतीय वर्ष प्रशिक्षण प्राप्त है।और संघ के विभिन्न पदों रहे है। साथ ही राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के बड़े पदाधिकारी स्वर्गीय डॉ नित्यानंद के काफी नजदीकी और भारतीय जनता पार्टी के पूर्व जिला अध्यक्ष रह चुके हैं। भारतीय जनता पार्टी ने रमेश चौहान को इस समय जिला पंचायत उत्तरकाशी अध्यक्ष पद पर प्रत्याशी घोषित किया। उत्तरकाशी में जिला पंचायत अध्यक्ष पद पर रमेश चौहान को निर्विरोध जिला पंचायत अध्यक्ष बनाया गया।
- जौनपुर ब्लॉक चुनाव में सीता पंवार की जीत, दो मतों से पलटी बाजी
- मुख्य सचिव आनंद बर्द्धन ने 79वें स्वतंत्रता दिवस के शुभ अवसर पर सचिवालय में किया ध्वजारोहण
error: Content is protected !!