भाजपा ने जारी की जिला पंचायत सदस्य उम्मीदवारों की सूची, सरतली से राजेश सजवाण और बिष्टौंसी से रामदयाल शाह को बनाया पार्टी प्रत्याशी – Dhanaulti Express

टिहरी: भाजपा ने जारी की जिला पंचायत सदस्य उम्मीदवारों की सूची, सरतली से राजेश सजवाण और बिष्टौंसी से रामदयाल शाह को बनाया पार्टी प्रत्याशी
टिहरी
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेन्द्र भट्ट के निर्देश पर भाजपा जिलाध्यक्ष उदय सिंह रावत ने टिहरी जिला पंचायत के वार्डों में पार्टी समर्थित प्रत्याशियों की घोषणा की है।
जौनपुर सरतली वार्ड से राजेश सजवाण और बिष्टौंसी से रामदयाल शाह को पार्टी प्रत्याशी बनाया है।