पालिकाध्यक्ष मीरा सकलानी, सभासद रणवीर कंडारी और अमित भट्ट से भाजपा प्रतिनिधिमंडल ने की भेंट, जीत की दी बधाई

पालिकाध्यक्ष मीरा सकलानी, सभासद रणवीर कंडारी और अमित भट्ट से भाजपा प्रतिनिधिमंडल ने की भेंट, जीत की दी बधाई
मसूरी(रोशन वर्मा)- नैनबाग भाजपा मण्डल के प्रतिनिधिमंडल ने नगर पालिका मसूरी की अध्यक्ष मीरा सकलानी, सभासद रणवीर कंडारी और अमित भट्ट से मुलाक़ात की। इस अवसर पर प्रतिनिमंडल ने उन्हें मिठाई खिलाकर जीत की बधाई और शुभकामनाएं प्रेषित की।
प्रतिनिधिमंडल में मण्डल अध्यक्ष भाजपा नैनबाग नरेश पंवार, पूर्व जिला अध्यक्ष किसान मोर्चा प्रताप सिंह पंवार, पूर्व मण्डल अध्यक्ष नारायण सिंह पंवार, गोविन्द नौटियाल, पूर्व मण्डल उपाध्यक्ष मुन्ना पंवार, बालेंद्र गुसाई, जगत रावत, महावीर पंवार, प्रीतम सहित कई लोग शामिल रहे।